Saturday, October 12, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर : ओमकुमारी और सोनमती की राहें हुई आसान, डिवाइस और बैटरी...

रायपुर : ओमकुमारी और सोनमती की राहें हुई आसान, डिवाइस और बैटरी चलित ट्राई सायकल

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर दो दिव्यांगों को स्मार्ट केन डिवाइस और बैटरी चलित ट्राई सायकल प्रदान किया गया है, जिससे उन्हें आने-जाने में दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पडे़गा। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला क़े ग्राम लटुवा निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग 13 वर्षीय ओमकुमारी कन्नौजे को समाज कल्याण विभाग द्वारा स्मार्ट केन डिवाइस प्रदान किया। स्मार्ट केन डिवाइस सेंसरयुक्त स्टिक है, जो सामने कोई बड़ी वस्तु आने पर कंपन्न व आवाज देता है। जिसे हाथ में लेकर चलने वाला व्यक्ति सचेत हो जाता है। इस स्टिक से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को चलने -फिरने में काफी सहूलियत होती है। कलेक्टर ने दिव्यांग ओमकुमारी से उनके स्वास्थ्य संबधित जायजा लेते हुए पढ़ाई क़े बारे में भी जानकारी हासिल की। कलेक्टर ने कहा की दृष्टिबाधितों की पढ़ाई ब्रेल लिपि क़े माध्यम से हो सकती है। पढ़ने क़े इच्छुक हो तो प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग क़े अधिकारी को ओमकुमारी की पढ़ाई क़े लिए आवश्यक व्यवस्था करने क़े निर्देश दिए। उन्होंने ओमकुमारी का पृथक राशन कार्ड नहीं होने पर खाद्य अधिकारी को तलब कर तत्काल नया राशन कार्ड बनवाने के भी निर्देश दिए हैं। अलग राशन कार्ड बन जाने से अब ओमकुमारी को ज्यादा खाद्यान्न मिल सकेगा।

समाज कल्याण विभाग

इसी तरह कलेक्टर ने बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम खम्हारिया यदु निवासी 35 वर्षीय सोनमती धृतलहरे को मोटराइज्ड ट्राई सायकिल प्रदान किया। सोनमती धृतलहरे ने बताया कि अब आने जाने में दिक्कत नहीं होगी। अब मैं खुद ही ट्राई-सायकिल के माध्यम से आ जाकर अपना काम कर सकती हूं। उन्होंने मोटराइज्ड ट्राई सायकिल मिलने पर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular