Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : सिंगीबहार के पहलवान टोली के लोगों को मिली लो वोल्टेज...

रायपुर : सिंगीबहार के पहलवान टोली के लोगों को मिली लो वोल्टेज की समस्या से निजात

  • फरसाबहार के नेगीटोली में भी लगाया गया नया ट्रांसफार्मर
  • मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया के निर्देश पर तत्काल लगाया गया ट्रांसफार्मर

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप दूरस्थ क्षेत्रों में भी बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा जैसी मलभूत सुविधाएं लोगों को सहज ही प्राप्त हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इनमें से एक ग्रामीण अंचलों में भी बिजली का सुचारू रूप से संचालन हो इसके लिए विद्युत विभाग दिन हो या रात प्राथमिकता के साथ काम कर रही है। इसी कड़ी में जशपुर जिला के फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम सिंगीबहार के पहलवान टोली में 63 केव्ही ट्रांसफार्मर का एक ही फेस काम कर रहा था। जिसकी वजह से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। लोगों के आशा का केंद्र बने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों ने इससे निजात के लिए आवेदन किया। कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल खराब ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया। इसी तरह कैंप कार्यालय के निर्देश पर ही फरसाबहार के नेगीटोली में 25 केव्ही का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे विद्युत आपूर्ति फिर से बहाल हो गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में ही बिजली व्यवस्था का निर्बाध गति से संचालन के लिए दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में ट्रांसफॉर्मर, केबल और ग्रिप चेंज का कार्य किया गया था। दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया के निर्देश पर ही नारायणपुर डिस्ट्रीब्यूशन के अंतर्गत कुहापानी में ट्रासंफार्मर और तहसील फरसाबहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत पगुराबहार में 25 केव्ही का ट्रांसफार्मर और केबल लगा दिया गया था। विद्युत विभाग  के द्वारा 16 से 22 अगस्त तक लगभग 20 स्थलों में ट्रांसफॉर्मर, केबल और ग्रिप चेंज का कार्य किया गया था।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular