रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को बरबंदा रेलवे फाटक के पास संतोष का शव मिला, जिसमें सिर धड़ से अलग था। घटना स्थल से बरामद सुसाइड नोट में युवक ने जगन लहरे, विकास लहरे, और अर्जुन लहरे के नामों का जिक्र किया है, जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दोंदेकला निवासी 40 वर्षीय मृतक संतोष पटेल के बेटे समीर पटेल ने 14 अगस्त को मोहल्ले के ही रहने वाले जगन और अर्जुन के खिलाफ थाने में मारपीट करने की रिपोर्ट लिखाई थी। मृतक के बेटे ने बताया कि मोहल्ले में कुछ लोग गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान बीचबचाव में करने आए उसके दोस्त और पिता संतोष पटेल को चोट आई थी।
विधानसभा थाने में रिपोर्ट लिखाने के बाद 17 अगस्त को जगन लहरे, विकास लहरे और अर्जुन लहरे ने मृतक के बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद समीर पटेल ने फिर से 17 अगस्त को जगन, विकास और अर्जुन लहरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था।
(Bureau Chief, Korba)