Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: CMO के मकान से 15 लाख रुपये से अधिक की चोरी,...

छत्तीसगढ़: CMO के मकान से 15 लाख रुपये से अधिक की चोरी, 14 मई से सूना पड़ा था मकान, तफ्तीश में जुटी पुलिस…

तखतपुर। छत्तीसगढ़ के अनलॉक होते ही शहर में चोरी, बदमाशी समेत क्राइम का ग्राफ अपना असर दिखाने लगा है. हाल ही में तख़तपुर नगर पालिका में पदस्थ CMO शीतल चंद्रवंशी के घर में शातिर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पुलिस मौका-ए-वारदात पर मौजूद है.

CMO के मकान से 15 लाख रुपये चोरी

दरअसल, तख़तपुर नगर पालिका में पदस्थ सीएमओ शीतल चंद्रवंशी के सकरी स्थित रामा लाइफसिटी के मकान में चोरी हुई है. बीते 14 तारीख से मकान सूना पड़ा हुआ था. शातिर चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.  जानकारी के मुताबिक चोर मकान से 15 लाख नकद लेकर फरार हुए हैं.

15 से 16 लाख रुपये गायब हुए

मामले में CMO शीतल चंद्रवंशी ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव थी, जिससे 14 मई से कवर्धा में थी. जब वापस आई, तो घर का ताला टूटा देख होश उड़ गए. आलमारी से कैश गायब थे. करीब 15 से 16 लाख रुपये गायब हुए हैं.

एसपी ने कहा जांच जारी

इस मामले में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सकरी थाने में सीएमओ ने घर से नगद चोरी होने की शिकायत दर्ज की है. मामले में आसपास के लोगों के पतासाजी की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. मामले में जांच जारी है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular