Thursday, October 24, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर : विष्णु के सुशासन से विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के बच्चों...

रायपुर : विष्णु के सुशासन से विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनना हुआ आसान

  • जन्म प्रमाण-पत्र बनने से परिवार में आई खुशियां

रायपुर: विगत एक बरस से अपने बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के लिए विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के सुशासन वाली सरकार के मंशानुरूप कोरिया जिला प्रशासन के विशेष पहल से इन परिवारों को इस परेशानियों से छुटकारा मिल गई है।

रायपुर

कोरिया जिला के पोड़ी (बचरा) के तहसीलदार श्री ओपी सिंह ने जानकारी दी कि ग्राम गोविंदपुर निवासी श्री अशोक कुमार की पुत्री नीरज कुमारी, श्री दुलार साय की बेटियां कुमारी संगीता व कविता, श्री बृजलाल के बिटिया सगुन, बुधियारो, श्री जगसाय की बेटी रीना एवं शंकर लाल बैगा के पुत्र प्रशंसा कुमार, बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम आमगांव निवासी श्रीमती चंदा बाई के पुत्र श्री लक्ष्मण यादव के जन्म प्रमाण पत्र बनने में आ रही थी ।उन्होंने  कलेक्टरेट कार्यालय में लगने वाले जन चौपाल कार्यक्रम में अपनी परेशानियों का जिक्र कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के समक्ष किया। जिसका यह असर हुआ कि उन्हें तत्काल जन्म प्रमाणपत्र  बनाकर दिया गया। जन्म प्रमाण पत्र बनने से बैगा परिवार में खुशियां देखने को भी मिली है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular