Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : महिला सुरक्षा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का मौन प्रदर्शन,...

कोरबा : महिला सुरक्षा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का मौन प्रदर्शन, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के तत्वाधान में आज जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष मौन प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने कहा कि प्रदेश में आये दिन महिलाओं के साथ अत्याचार व गैंगरेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है और प्रदेश की भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। इस लचर कानून व्यवस्था से महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार को स्थापित हुए 9 माह हुए है। इस 9 माह में प्रदेश में महिलाओं के प्रति 3 हजार से भी अधिक अपराध हुए है जिसमें 600 से अधिक मामला बलात्कार की घटना है। बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार को इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करवाना चाहिए लेकिन सरकार इन अपराधियों को बचाने का काम कर रही है।

सभापति श्याम संदर सोनी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश भर में बहन-बेटियों की रक्षा के लिए सड़क की लड़ाई लडेंगे आंदोलन करने के लिए हर हमेशा तैयार है और सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिये मजबूर करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से मुकेश राठौर, नारायण कुर्रे, गजानंद प्रसाद साहू, दुष्यंत शर्मा, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, संतोष राठौर कृपाराम साहू, सुकसागर निर्मलकर, रवि खुंटे, आबिद अख्तर, त्रिवेणी मिरी, सीमा उपाध्याय, गोरेलाल यादव, गिरधारी बरेठ, गीता गभेल, गौरी चौहान, शकीला बेगम, पंचराम आदित्य आदि उपस्थित थे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular