Thursday, September 18, 2025

KORBA : पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का 47वां जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

कोरबा (BCC NEWS 24): पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में टी पी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का 47वां जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में केक काट कर उपस्थित जनों का मुंह मीठा कराया गया। तत्पश्चात पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सचिन पायलट के लिए राजनीति का क्षेत्र नई नहीं था। उनके घर में पहले से ही उनके पिता राजेश पायलट और उनकी माता रमा पायलट सांसद विधायक थे। वर्ष 2000 में सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाना प्रारंभ किया तथा मात्र 26 वर्ष के उम्र में 2004 में सचिन पायलट राजस्थान के दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये। इसके बाद उन्हें केन्द्रीय मंत्री बनाया गया, उन्हें राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी बनाया गया। उनके कार्यकाल में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार स्थापित हुई। बाद में सचिन पायलट को राजस्थान का उप मुख्यमंत्री भी बनाया गया।

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि सचिन पायलट बचपन से ही अपने सरनेम के अनुसार एयरफोर्स पायलट बनना चाहते थे। लेकिन उन्हें आगे चलकर अपने पिता की राजनीति विरासत को संभालना पडा। सचिन पायलट अपने पिता के अंदाज में खुद ही गाडी चलाकर गांवों में जाते और लोगों से भेट मुलाकात करते। इसी तरह सचिन दिन-ब-दिन लोकप्रिय होते चले गये। श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि राजनीति में जिन उपलब्धियों के लिए नेताओं को सालो इंतजार करना पडता है, सचिन ने उन उपलब्धियों को महज 22 वर्ष की उम्र में हासिल कर लिया था। सचिन पायलट में वे सभी गुण विद्यमान है जो किसी कुशल राजनेता में होने चाहिए।

इस मौके पर सुरेश सहगल, अवधेश ठाकुर, हरीश चंद निषाद, लक्ष्मी नारायण देवांगन, यू आर महिलांगे, गजानंद साहू, राकेश तांती, रेखा त्रिपाठी, प्रेमलता मिश्रा, सपना चौहान, संतोष राठौर, दुष्यंत शर्मा, पुष्पा पात्रे, नारायण कुर्रे, मुकेश राठौर, गिरधारी बरेठ, पंचराम निराला, राकेश पंकज, अमरूदास महंत, प्रदीप पुरायणे, हाजी इकबाल दयाला, एफ डी मानिकपुरी, आनंद पालीवाल, पालुराम साहू, कृपाराम साहू, बंटी शर्मा, सुरेश पटेल, बद्री किरण, देवी दयाल सोनी, रोपा तिर्की, विरसाय धनवार, मनकराम साहू, छबी बालमिकी, सीताराम चौहान, रामगोपाल यादव, अविनाश बंजारे, बच्चुलाल मखवानी, हलीम शेख, राकेश यादव, शशि अग्रवाल, सीमा उपाध्याय, गौरी चौहान, त्रिवेणी मिरी, रिंकी महंत, सीमा कुर्रे, चालेश्वर राठौर, देवी दयाल तिवारी, दिव्येन्दु मिश्रा, राजू बर्मन, बी लकडा, अश्वनी पटेल, रथ लाल चौहान, वेद नायक, दिलशाद अली, ए टोप्पो, बी तिर्की, विजय आनंद, रामायण दास, पी डी महंत, जीवन चौहान, जवाहर निर्मलकर, निमाजुद्दीन, अर्जुन महंत, लक्ष्मण लहरे, संतोष यादव, छत्रपाल कुर्रे, मोहन सोनी, विवेक श्रीवास, अमित शाह, अभिषेक लहरे, मनीष शर्मा, ए सोनी, राजेन्द्र पटेल, कृष्ण कुमार, साहिल कुरैशी, नितेश यादव, बाबिल मिरी, लाल कुमार, गौतम कुमार, विक्की पंकज, आकाश कुमार, मधु दास, मेहताब, अली, ई मिंज, सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories