Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : सोशल मीडिया में हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली, फिर...

छत्तीसगढ़ : सोशल मीडिया में हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली, फिर युवक-युवती के बीच होने लगे अश्लील वीडियो कॉल; अब ब्लैकमेलिंग के आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

रायपुर. रायपुर के एक युवक से कांकेर की युवती की सोशल मीडिया में दोस्ती हुई. दोनो के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार थोड़ा और परवान चढ़ा तो पहले वीडियो कॉल और फिर अश्लील वीडियो कॉल दोनो के बीच होने लगे. अब इस Social Media Love Trap में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, युवती को कुछ समय बाद पता चला कि जिससे वो प्यार करती है उसके कई और लड़कियों के साथ अफेयर है. इसके बाद युवती ने अपने प्यार से दूरी बनानी शुरू कर ली. लेकिन ये बात युवक को नागवार गुजरी. जिसके बाद युवक ने युवती को ब्लेकमैल करने शुरू कर दिया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

कांकेर पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रेमी बीरगांव रायपुर का रहने वाला शुभम बंजारे पिता चैतराम उम्र 19 वर्ष है. कांकेर पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर धारा 308(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया, कोतवाली थाना प्रभारी ने टीम गठित कर आरोपी शुभम बंजारे को गिरफ्तार करने रायपुर रवाना किया. टीम ने बीरगांव रायपुर में उसके ठिकाने पर दबिश दी. पर वह वहां नहीं मिला. शातिर आरोपी कई बार अपना लोकेशन बदलता रहा. इसके बाद सायबर प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश अवधिया के द्वारा लगातार लोकेशन अपडेट करते रहने से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को रायपुर में उसके विरूद्ध धारा 79 बीएनएस अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में उक्त धारा जोड़ी और उसे गिरफ्तार कर लिया.




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular