Thursday, September 18, 2025

छत्तीसगढ़ : जोमैटो के डिलीवरी ब्‍वॉय ने पनीर की जगह दे दिया चिकन टिक्का, पार्सल खोलते ही परिवार के लोगों के उड़े होश, मचाया जमकर हंगामा

भिलाई। अगर आप शाकाहारी हैं और गलती से आपको मांसाहारी भोजन मिल जाए, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? बिल्‍कुल ठीक, गुस्‍सा आएगा। ऐसा ही मामला छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में सामने आया, जहां महिला ने बेहरोज बिरयानी पनीर चिल्ली का आर्डर दिया, लेकिन उसे चिकन टिक्का मिला। इस पर परिवार के लोगों ने बेहरोज बिरयानी में जमकर हंगामा किया। इस पर बेहरोज बिरयानी सेंटर के संचालक ने माफी मांग ली।

दरअसल यह मामला भिलाई के कैलाश नगर हाऊसिंग बोर्ड का है। इस कॉलोनी में रहने वाले सुनील राऊत ने बताया कि घर की महिलाओं ने तीज का उपवास रखा था। घर के अन्य सदस्यों के लिए सब्जी बाहर से मंगाने घर की महिला ने ऑललाइन डिलीवरी जोमैटो एप से पनीर चिल्ली का आर्डर किया।

पार्सल में पनीर की जगह निकला चिकन टिक्का

थोड़ी देर बाद डिलीवरी ब्‍वॉय ऑर्डर लेकर पहुंचा। पार्सल में चिकन टिक्का लिखा हुआ था, लेकिन वेज होने की निशानी ग्रीन सिंबल बना हुआ था। यह देखने के बाद घर में जैसे ही पार्सल खोला उनके होश उड़ गए। पार्सल में पनीर की जगह चिकन टिक्का था।

घटना से गुस्साएं राऊत परिवार के लोग जुनवानी स्थित बेहरोज बिरयानी सेंटर पहुंचे, तथा जमकर हंगामा किया। हंगामे के देखते हुए बेहरोज बिरयानी के संचालक अकबर खान ने माफी मांगी तथा गलती स्वीकार की। महिलाओं ने कहा कि तीजा के पवित्र व्रत के बाद घर में नॉनवेज देखकर काफी तकलीफ हुई। यह धर्म भ्रष्ट होने जैसा मामला है।

सुनील राऊत ने कहा, हमने जोमैटो में शिकायत की है। उन्होंने भी गलती के लिए माफी मांग ली है। इसलिए हमने कहीं शिकायत नहीं की।



                                    Hot this week

                                    KORBA : दानवीर भामाशाह सम्मान-2025 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रण

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1...

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories