Thursday, September 18, 2025

बिलासपुर : राजभाषा पखवाड़ा-2024 अंतर्गत श्रद्धा महिला मंडल हेतु निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, विजयी पुरस्कृत हुए

बिलासपुर (BCC NEWS 24): राजभाषा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत  18 सितंबर को एसईसीएल इंदिरा विहार स्थित बिलासपुर भवन में  एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल की सम्माननीय अध्यक्षा-श्रीमती पूनम मिश्रा और उपाध्यक्षा-श्रीमती संगीता कापरी मार्गदर्शिकाएं-श्रीमती इप्शिता दास, श्रीमती हसीना कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में श्रद्धा महिला मंडल की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे से 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

बहुसंख्य प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर श्रीमती दिपिका साहू, दूसरे स्थान पर श्रीमती चंपा यादव और तीसरे स्थान पर डॉ आशा रॉय रही। श्रद्धा मंडल अध्यक्षा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया।इस निबंध प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागी श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती अन्नापूर्ण ठाकुर, श्रीमती नीलम पांडे, श्रीमती मोना जॉली, डॉ स्मिता निगम, श्रीमती किरण उपाध्याय और श्रीमती सुनीता कुमारी श्रीवास्तव थी।
निर्णायक की भूमिका में  डॉ.सानिश चंद्र और श्री पीयूष मिश्र थे। इस कार्यक्रम में महिलामंडल की पूरी कमेटी की सदस्या भी मौजूद रही। “हिंदी सारे देश की आशा है, हिंदी अपनी भाषा है” के संदेश को सार्थक करते हुए यह कार्यक्रम उत्साह और उत्सव माहौल में मनाया गया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories