Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : भालू ने बच्ची पर किया हमला, चेहरे को बुरी तरह...

              छत्तीसगढ़ : भालू ने बच्ची पर किया हमला, चेहरे को बुरी तरह नोच डाला, घायल मासूम ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

              गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. प्रदेश केमरवाही वनमंडल के वन परिक्षेत्र में एक बार फिर भालू ने हमला कर दिया. भालू ने आज (शुक्रवार) शाम एक 13 साल की बच्ची के चेहरे को अपने नाखूनों से बुरी तरह से नोच डाला, जिससे मासूम की मौत हो गई. भालू का हमला इतना खतरनाक था कि बच्ची के चेहरे का पूरा नक्शा ही बदल गया.

              जानकारी के अनुसार, मरवाही के पास डोंगरा टोला बेलझिरिया ग्राम पंचायत की रहने वाली विद्या (13 वर्ष), पिता बिहान लाल केवट, दिन ढलने के समय अपने जानवर को चराने गई थी, जहां उसका सामना भालू से हुआ. इस दौरान भालु ने बच्ची का मासूम का माथा, आंख, कान, नाक और जबड़ा बुरी तरह नोंच डाला, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर परिजन घायल बच्ची को उपचार के लिए ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया. हमले की यह घटना, मरवाही वनमंडल के वन परिक्षेत्र के उषाढ़ बीट में हुई है.

              बता दें, मरवाही वन मंडल क्षेत्र में बीते महीने में भालू के हमले की 1 दर्जन से ज्यादा घटना हो चुकी है. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. भालूओं के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण लगातार वन विभाग से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular