Friday, November 14, 2025

              KORBA : NTPC कोरबा ने स्वच्छता पखवाड़ा 2024 का आयोजन किया

              कोरबा (BCC NEWS 24): NTPC कोरबा ने “गंदगी मुक्त भारत” थीम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा 2024 का आयोजन करते हुए स्वच्छता और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत किया। इस पखवाड़े के अंतर्गत 16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन GM (O&M) श्री अर्नब मैत्रा की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें GM (FM) श्री एसपी सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य देशभर में स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस पखवाड़े के दौरान, NTPC कोरबा ने विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई है, जो सभी कर्मचारियों और समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी।

              इस सत्र में, 26 सितंबर 2024 को NTPC कोरबा ने टाउनशिप में एक वॉकाथन/पदयात्रा का आयोजन किया, जिसमें NTPC के कर्मचारी और CISF कर्मी शामिल हुए। यह पहल सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने और हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए महत्वपूर्ण थी। पदयात्रा का उद्घाटन श्री राजीव खन्ना, परियोजना प्रमुख ने किया। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और कर्मचारी मौजूद थे। श्री राजीव खन्ना ने उपस्थित सभी लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे न केवल कार्यस्थल पर, बल्कि अपने घरों और समुदायों में भी स्वच्छता के मूल्यों को अपनाएं। उन्होंने कहा, “हमारे स्वच्छ पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता हमसे शुरू होती है। मिलकर, हम महत्वपूर्ण परिवर्तन ला सकते हैं।”

              स्वच्छता पखवाड़ा एक महत्वपूर्ण अभियान है, जो व्यक्तियों और संगठनों को स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। NTPC कोरबा इन सिद्धांतों के प्रति समर्पित है और भविष्य में एक स्वच्छ और हरित वातावरण के निर्माण में योगदान देने वाली पहलों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। 


                              Hot this week

                              रायपुर : पशु-पक्षी जीवन का आधार, किसान पशुपालन कर बढ़ाएं अपनी कमाई – अरुण साव

                              उप मुख्यमंत्री ने पशु-पक्षी प्रदर्शनी मेला का किया अवलोकनपशु...

                              रायपुर : टमाटर की खेती से किसान बन रहे आत्मनिर्भर 

                              टमाटर की खेती से हो रहा लाभरायपुर: शासन की...

                              रायपुर : प्रदेश में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर तैयारियां पूरी

                              मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों में किसानों को...

                              रायपुर : बरमकेला क्षेत्र में 120 क्विंटल अवैध धान जब्त 

                              माधोपाली में दो व्यापारियों पर कार्रवाईरायपुर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ....

                              Related Articles

                              Popular Categories