Tuesday, July 1, 2025

KORBA : घर-घर जल पहुंचने से मांगामार ग्रामवासी हुए खुश

  • जल जीवन मिशन योजना का मिल रहा ग्रामीणों को लाभ

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा जिले के सुदूरवर्ती ग्राम मांगामार जो जिला मुख्यालय से लगभग 53 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, इस ग्राम की आबादी लगभग 2519 है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम में राशि रू. 145.34 लाख की रेट्रोफिटिंग योजना जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कोरबा द्वारा स्वीकृत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत ग्राम में 40 कि.ली. 15 मीटर उंचाई की 01 उच्चस्तरीय पानी टंकी, 3700 मीटर पाईप लाईन तथा 522 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किये गये है। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत “हर घर जल“ पहुंचने से ग्राम में खुशी का माहौल व्याप्त है।

ग्राम की महिला हितग्राही श्रीमती समारिन बाई खाण्डेल ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि पेयजल के लिये हैण्डपंप तथा कुएं एवं अन्य स्त्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था। गर्मी के दिनों में भू-जलस्तर कम होने से पानी की समस्या और भी विकराल हो जाती थी । जल जीवन मिशन के आने से अब यह समस्या लगभग दूर हो गई है योजना का सफल क्रियान्वयन में ग्राम सरपंच तथा ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता रही है। हर घर में नल कनेक्शन पहुंचने एवं सूचारू रूप से नल से जल उपलब्ध होने से ग्राम पंचायत मांगामार में जल संकट से ग्रामवासियों को निजात मिल गया है साथ ही पेयजल हेतु हैण्डपंप पर निर्भरता लगभग खत्म हो गई है। अब बारहों महीने ग्रामीणों को घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी, योजना का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात 28 सितंबर को ग्राम पंचायत में विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की सरपंच श्रीमती विमल देवी राज, सचिव श्री पंचराम कोराम, पंचगण एवं ग्रामीणजन श्री छत्रपाल सिंह, कार्तिक दास, अमेन्द्र लाल, राजकुमार, रत्नी बाई, रमला बाई, मिथिला बाई, रोजगार सहायक कृष्ण कुमार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से उपअभियंता श्री दुर्गेश्वरी मिश्रा, जिला समन्वयक राबिन एक्का, गोविंद निषाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी की उपस्थिति में “हर घर जल“ उत्सव मनाया गया साथ ही योजना का हस्तांतरण ग्राम पंचायत को किया गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img