Tuesday, October 21, 2025

रायपुर : रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू

  • संरक्षक, उपसंरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की सूची का प्रकाशन

रायपुर: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायपुर में प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोसायटी के सी.ई.ओ. सह जनरल सेक्रेटरी ने प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायपुर के संरक्षक, उपसंरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की अनंतिम सूची का प्रकाशन कार्यालय भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, कलेक्ट्रेट परिसर, रायपुर एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के सूचना पटल पर कर दिया है। यदि किसी भी सदस्य को जारी सूची पर कोई आपत्ति हो तो 04 अक्टूबर 2024 तक समय सायं 4 बजे तक अपना दावा आपत्ति संबंधी आवेदन मय सदस्यता रसीद सहित जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नहीं होगी। 04 अक्टूबर 2024 के पश्चात प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर संरक्षक, उपसंरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके आधार पर जिला शाखा रायपुर के प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा। 



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories