- विभिन्न प्रकार के कैंसर से पीड़ित हजारों मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें नया जीवन दिया है डॉ.रवि ने
कोरबा (BCC NEWS 24): मध्य भारत के जान-माने कैंसर व रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि जायसवाल 09 अक्टूबर बुधवार को कोरबा आएंगे तथा कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा हास्पिटल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मरीजों की जांच एवं उन्हें आवश्यक परामर्श देंगे। डॉ.रवि का यह कोरबा प्रवास 02 माह के बाद हो रहा है।
अपने चिकित्सकीय कौशल से हजारों मरीजों को कैंसर से मुक्त कर उन्हें नया जीवन देने वाले डॉ.रवि जायसवाल ने कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में कम समय में बड़ी ख्याति अर्जित की है, वे अपने कुशल व्यवहार व मरीजों के प्रति अपनी गहरी संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं, वर्तमान में वे रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ.रवि जायसवाल प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को कोरबा आते हैं तथा मरीजों की जांच व उन्हें चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराते हैं। इसी कड़ी में वे 09 अक्टूबर बुधवार को कोरबा प्रवास पर रहेंगे तथा कोसाबाड़ी स्थित एन.के.एच. अस्पताल में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मरीजों के साथ ओ.पी.डी. करेंगे।
स्वर्ण पदक से सम्मानित हैं डॉ.रवि
डॉ.रवि जायसवाल को अंकोलॉजी में राष्ट्रपति स्वर्णपदक से सम्मानित किया जा चुका है, उन्होने अभी तक 10000 से ज्यादा इम्यूनोथेरेपी, कीमोथेरेपी व टारगेटेडथेरेपी के द्वारा कैंसर मरीजों को उपचार किया है। डॉ.रवि जायसवाल बोन-मैरो एक्सपर्ट है, उन्होने यू.एस.ए. से ट्रेनिंग प्राप्त की है, उन्होने अभी तक विभिन्न प्रकार के कैंसर से पीड़ित हजारों मरीजों को कैंसर मुक्त कर नया जीवन दिया है।
विभिन्न कैंसर रोगों के सफल इलाज के लिए जाने जाते है डॉ रवि
मरीजों में हीमोग्लोबिन कम होना, प्लेटलेट कम होना, ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर, सिर एवं गले का कैंसर, फेफड़ो का कैंसर, मल्टीपल मायलोमा, स्तन का कैंसर, लीवर कैंसर, पेट एवं आंत का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, अग्न्याशय का कैंसर, थैली का कैंसर, प्रोस्टेट का कैंसर आदि रोगों का सफल इलाज डॉ.रवि जायसवाल के द्वारा किया जा रहा है।
(Bureau Chief, Korba)