Monday, October 27, 2025

KORBA : मनाया जा रहा आवास उत्सव

कोरबा (BCC NEWS 24): “सपनों का घर, सबका अधिकार – आवास उत्सव, नई शुरुआत का आधार, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में इस वित्तीय वर्ष अब तक 30 हजार स्वीकृत किये जा चुके हैं। जिले में आवास उत्सव कार्यक्रम दिनांक 07-10-24 से 15-10-24 तक चलाया जा रहा है। जिसमे स्वीकृत आवासों के ले-आउट कर कार्य प्रारंभ कराना और हाल में पूर्ण हुए आवासों का गृह प्रवेश कराने जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इससे न केवल लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आएगी, बल्कि यह समाज में एक नई आशा और प्रेरणा का संचार भी करेगा। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक सहकारिता और सामूहिक भावना को और भी मजबूती मिलेगी। साथ ही आवास निर्माण की गति को यह कार्यक्रम तेजी प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम से यह संदेश भी जाएगा कि हर किसी को अपना घर पाने का हक है, और सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। यह पहल सभी को अपने सपनों को साकार करने का अवसर देती है। यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आवास सुविधा प्रदान करता है, बल्कि उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा का एहसास भी दिलाता है।



                              Hot this week

                              रायपुर : रानीदाह जलप्रपात : छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में छिपा प्रकृति का चमत्कार

                              रायपुर: रानीदाह जलप्रपात का सबसे आकर्षक रूप मानसून के...

                              रायपुर : सस्ती और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं हमारी सरकार की प्राथमिकता – मुख्यमंत्री साय

                              मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रिटिकॉन रायपुर-2025 कॉन्फ्रेंस में...

                              KORBA : गोदग्राम भादा के अमृतवाटिका में सुनी मन की बात

                              कोरबा (BCC NEWS 24): अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर...

                              Related Articles

                              Popular Categories