Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबासेनेटरी नेपकिन मशीन उपलब्ध कराने कोरबा सांसद गंभीर: आदिवासी बाहुल्य जिले में...

सेनेटरी नेपकिन मशीन उपलब्ध कराने कोरबा सांसद गंभीर: आदिवासी बाहुल्य जिले में सीएसआर से मांगी गई 50-50 मशीन…

  • एनटीपीसी, एरोनॉटिक्स, कंटेनर निगम, एनएमडीसी को पत्र

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने पहाड़ी कोरवा, आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले की खासकर आदिवासी व ग्रामीण अंचल की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर की है। इन वर्ग की महिलाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व लाभ दिए जाने की नितांत आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कोरबा संसदीय क्षेत्र के लिए 50 सेनेटरी नेपकिन वेडिंग मशीन की स्थापना सीएसआर मद से कराने उद्योग प्रबंधनों को पत्र प्रेषित किया है। इस क्रम में एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह नई दिल्ली, हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर माधवन, भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी. कल्याण रामा, एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद के निदेशक उत्पादन पीके सतपथी को पत्र लिखकर अविलंब उक्त कार्य की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने किया है। सांसद श्रीमती महंत ने कहा है कि स्वच्छता के प्रति महिला वर्ग में जागरूकता की नितांत आवश्यकता है। खासकर ग्रामीण और आदिवासी दूरस्थ अंचलों में रहने वाली किशोरवय लड़कियां, युवतियां और महिलाएं स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच और माहवारी के दौरान सेनेटरी नेपकिन की उपलब्धता के अभाव में बीमारियों से ग्रसित हो जाती हंै। अज्ञानता व लोकलाज के भय से इन तकलीफों को सामने नहीं लाती। आज जबकि इस तरह की सुविधाएं सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध हो सकती हैं तब ऐसे पिछड़े क्षेत्रों के लिए औद्योगिक उपक्रमों को स्वास्थ्य जागरूकता के इस विषय पर गंभीरता से कार्य कर सहयोग करना चाहिए। सांसद ने पुन: आग्रह किया है कि अविलंब मशीनों की स्थापना का कार्य करें। सांसद ने सेनेटरी मशीन के लिए नेपकिन की नियमित आपूर्ति हेतु निर्धारित मापदंडों के साथ निर्माण का प्रशिक्षण देने और स्थानीय महिला समूहों को प्राथमिकता के लिए संसदीय क्षेत्र के कलेक्टरों को भी अवगत कराया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular