Wednesday, October 16, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर : अटल बिहारी यूनिवर्सिटी कालेज से शिक्षिका ने पीएचडी हासिल की

बिलासपुर : अटल बिहारी यूनिवर्सिटी कालेज से शिक्षिका ने पीएचडी हासिल की

बिलासपुर (BCC NEWS 24): अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से खुश्बू राठौर ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की डिग्री हासिल  की है। उनका शोध का विषय इम्पेक्ट ऑफ वेलफेयर एक्टिविटी ऑन लीडरशिप स्किल एवं सोशल मोटिवेशन ऑफ स्टूडेंट एट अंडर ग्रेजुएट रहा है जो शिक्षा और नेतृत्व विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षिका खुशबू राठौर ने यह शोध प्रतिष्ठित मार्गदर्शक डॉ. स्वाति जाजू, प्रचार्य, शिक्षा विभाग, मौलाना आज़ाद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिलासपुर के निर्देशन में पूर्ण किया

उनके इस शोध में यह निष्कर्ष निकाला गया कि कल्याणकारी गतिविधियाँ केवल पाठ्येतर क्रियाएँ नहीं हैं, बल्कि वे नेतृत्व क्षमता को विकसित करने और सामाजिक प्रेरणा को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं। इन गतिविधियों से छात्रों के भीतर जिम्मेदारी की भावना, नेतृत्व कौशल, और सामूहिक सहयोग की क्षमता का विकास होता है, जो उन्हें समाज में अधिक प्रभावशाली और प्रेरित नागरिक बनने में सहायता करता है। इस शोध ने यह भी उजागर किया है कि स्नातक स्तर पर छात्रों की शिक्षा में कल्याणकारी गतिविधियों का समावेश उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को कैसे प्रभावित कर सकता है। इस अध्ययन के परिणाम नीति निर्माताओं, शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत करते हैं।

शोधार्थी के बारे में

खुश्बू राठौर ने अपने अकादमिक करियर को शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक विकास के अध्ययन के प्रति समर्पित किया है। उनका शोध छात्रों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करने के लिए शैक्षिक सुधारों को प्रेरित कर रहा है उन्होंने इस सफलता के लिए अपने गुरुजनों व शुभचिन्तको का आभार जताया है

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular