- कलेक्टर सहित अभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि
कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर न्यायालय में वाचक के सहायक के रूप में पदस्थ सहायक ग्रेड 02 श्री उदय कुमार आदित्य के आकस्मिक निधन पर जिला कार्यालय में आज शोक मनाया गया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में 02 मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
साथ ही शोकाकुल परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की गई। स्वर्गीय उदय कुमार आदित्य का विगत 15 दिनों से स्वास्थ्य खराब था एवं अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके मौत की खबर से कलेक्टर न्यायालय में शोक की लहर दौड़ गई। कलेक्टर ने शासन के नियमानुरूप पीड़ित परिवार को आवश्यक लाभ देने के निर्देश दिए।
(Bureau Chief, Korba)