Monday, October 28, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर : दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही  पर राज्य सरकार की बड़ी कारवाई

रायपुर : दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही  पर राज्य सरकार की बड़ी कारवाई

  • नेत्र  सर्जन  सहित  तीन तत्काल  प्रभाव  से निलंबित

रायपुर: सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान लापरवाही बरतने वाले एक डॉक्टर सहित नेत्र सहायक अधिकारी और स्टाफ नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। नेत्र सर्जरी के दौरान मोतियाबिंद सर्जरी के निर्धारित  प्रोटोकॉल का समुचित पालन नहीं किए जाने के कारण राज्य सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए प्रथम दृष्टया दोषी पाए  जाने पर डॉ गीता नेताम नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर नेत्र सहायक अधिकारी सुश्री दीप्ति टोप्पो और स्टाफ नर्स श्रीमती ममता वैदे को भी निलंबित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर 2004 को जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान मरीजों  के आंखों में संक्रमण की घटना घटित होने पर जांच कराई गई, जिसमें   इन तीनों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। निलंबन अवधि में डॉक्टर गीता नेताम  और  नेत्र  सहायक  अधिकारी  और  स्टाफ नर्स का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दंतेवाड़ा निर्धारित किया गया है। निलंबित अधिकारियों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular