Tuesday, November 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबारायपुर : राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में लोगों को मिली...

रायपुर : राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में लोगों को मिली शासकीय योजनाओं की जानकारी

  • उदित छत्तीसगढ़, सुशासन के नवीन आयाम, जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का किया गया वितरण

रायपुर (BCC NEWS 24): कोरबा शहर के घन्टाघर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन आडिटोरियम परिसर में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। यहाँ विभिन्न विभागों द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में जनसंपर्क विभाग द्वारा स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। जिले के विकास तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी प्रदर्शित की गई। जिले के हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन अंतर्गत लगे नल, पहाड़ी कोरवाओं के युवा बेरोजगारों को मिली नौकरी के बाद जीवन में सकारात्मक परिवर्तन एवं अन्य योजनाओं के लाभ से जीवन में आए बदलाव को बताया गया।

उदित छत्तीसगढ़, सुशासन के नवीन आयाम, जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का किया गया वितरण
उदित छत्तीसगढ़, सुशासन के नवीन आयाम, जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का किया गया वितरण

स्टॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुशासन के नवीन आयाम विकास पथ पर अग्रसर छत्तीसगढ़, उदित छत्तीसगढ़ सशक्त नेतृत्व से प्रगति का स्वर्णिम युग, आभार बुजुर्गों के आशीष से जगमगा रहा सुशासन का सूरज, मासिक पत्रिका जनमन, रोजगार और नियोजन सहित अन्य ब्रोशर, पाम्पलेट व पत्रिकाओं का वितरण भी आम नागरिको को किया गया। यहाँ से शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर युवाओं द्वारा बताया गया कि जनमन जैसी पत्रिका उनके लिए बहुत उपयोगी है। पत्रिका में शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी होती है, जो कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में काम आती है। रोजगार और नियोजन पत्रिका से युवा शासकीय विभागों में होने वाले रोजगार एवं नियुक्तियों से अवगत हुए। साथ ही आमजनों को स्टॉल में लगी फोटो प्रदर्शनी के माध्यम अनेक विभागीय योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त हुई। जिससे वे उन योजनाओं से जुड़कर निश्चित ही लाभांवित होंगे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular