Tuesday, July 1, 2025

कोरबा : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के सर्वेक्षण का शुभारंभ कराया उद्योग मंत्री ने

कोरबा (BCC NEWS 24): भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत रैपिड असेसमेंट सर्वे का शुभारंभ कोरबा में आज प्रदेश के उद्योग वाणिज्य व श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के द्वारा किया गया। यहॉं उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्वेक्षण का कार्य शुरू हे गया है। इसके अंतर्गत ऐसे शहरी पात्र परिवार जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में आवास नहीं मिल पाए थे, उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। आज राजीव गांधी आडिटोरियम टी.पी.नगर कोरबा में आयोजित शिविर के दौरान उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी 2.0 अंतर्गत रैपिड असेसमेंट सर्वे कार्य का शुभारंभ कराया।

उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश के प्रत्येक आवास विहीन परिवार को पक्का मकान मिले। उन्होने बताया कि हितग्राहियों की सुविधा के मद्देनजर आवास हेतु आवेदन की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। आवास के आवेदन सरलतापूर्वक आनलाईन माध्यम से भारत सरकार के अधिकृत पोर्टल में स्वयं हितग्राही द्वारा भी दर्ज किया जा सकता है। यहॉं उल्लेखनीय है कि योजना की पात्रता के लिए पहले 31 अगस्त 2015 से पूर्व निकाय क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य किया गया था, किन्तु अब उक्त तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 कर दिया गया है अर्थात जो हितग्राही 31 अगस्त 2024 के पूर्व निकाय क्षेत्र में निवासरत रहे हैं, वे भी योजना के लिए पात्र होंगे, बांकी शर्ते लगभग पूर्ववत ही रखी गई है।

यहॉं उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 01 सितम्बर 2024 को लागू करके पूरे देशभर में 01 करोड़ नए पक्के मकान के सपने पूरे करने की गारंटी दी है। इसी परिप्रेक्ष्य में नगर पालिक निगम केरबा द्वारा अभी तक 3800 से अधिक परिवारों के हितग्राहियों को पक्के मकान का सपना पूरा किया जा चुका है। शिविर स्थल में ही आज 15 हितग्राहियों का पंजीयन कराया गया, जिनमें उद्योग श्री देवांगन ने हितग्राही श्रीमती सोनू दास पति दिलचंद दास वार्ड क्र. 23 कृष्णानगर एवं श्रीमती पिंकी दास पति सागर दास वार्ड क्र. 23 कृष्णानगर निवासी को तत्काल लाभांवित करते हुए शुभकामनाएं दी।

शिविर स्थल पर विधायक कटघोरा मान. श्री प्रेमचंद पटेल, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, प्रदीप जायसवाल, ऋतु चौरसिया, नारायण दास महंत, पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल, कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, एस.डी.एम. कोरबा सरोज कुमार महिलांगे, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त पवन वर्मा, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, विवेक रिछारिया, आकाश अग्रवाल, सुमित गुप्ता, हर्ष छत्रवाणी आदि उपस्थित थे। 


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img