Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : 04 दिसंबर तक मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

KORBA : 04 दिसंबर तक मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

कोरबा (BCC NEWS 24): परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत लैंगिक समानता तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जिले में 21 नवंबर 2024 से 04 दिसंबर 2024 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ ही पुरूष नसबंदी और निरोध के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु हर साल पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। पुरूष नसबंदी पखवाड़े को दो भागों में बॉंटा गया है, जिसके प्रारंभिक चरण अंतर्गत 21 नवंबर से 27 नवंबर तक पखवाड़ा के सुचारू संचालन हेतु तैयारियों पर पर ध्यान केन्द्रीत किया जाएगा। इस दौरान ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक विशेष अभियान चलाकर पुरूष एवं महिला नसबंदी के प्रति फैली अज्ञानता व भ्रांतियों को दूर किया जाएगा तथा परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जनता को जागरूक कर, समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों  पर कमोडिटी की उपलब्धता, सेवाओं की उपलब्धता, प्रशिक्षण इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ, तथा मितानिनों के द्वारा जनजागरूकता हेतु सास-बहु सम्मेलन, सही समय पर विवाह, स्वास्थ्य जन्म अंतरा, प्रसव उपरांत परिवार नियोजन, परिवार नियोजन में पुरूष सहभागिता एवं गर्भपात उपरांत परिवार नियोजन, तथा परिवार नियोजन के लिए गर्भनिरोधक दवाईयां की जानकारी दी जाएगी तथा इच्छुक जोड़ों की पहचान, संवेदीकरण और पंजीकरण किया जाना है।

इसी प्रकार 28 नवंबर से 04 दिसंबर 2024 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का द्वितीय चरण (सर्विस डिलिवरी) आयोजित किया जाएगा। इस दौरान लक्ष्य दंपतियों को उसकी पसंद अनुसार परिवार नियोजन के अस्थाई साधन एवं जिला चिकित्सालय तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पुरूष एवं महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में स्थिरीकरण पखवाड़े का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन सेवाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाना है साथ ही पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देना है। 21 नवंबर से 04 दिसंबर तक तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में परिवार नियोजन के साधन निःशुल्क उपलब्ध हैं इसमें पुरूष एवं महिला नसबंदी, निरोध, गर्भनिरोधक गोली, इंजेक्शन कॉपर टी जैसी सुविधाए शामिल हैं। नसबंदी  उपरांत  हितग्राहियों को महिला नसबंदी हेतु रुपये 2000 तथा पुरूष नसबंदी हेतु 3000 रूपये प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। कलेक्टर श्री अजीत वसंत तथा सीएमएचओ ने जिले के परिवार नियोजन के पात्र इच्छुक दंपतियों से अपने परिवार को सीमित रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पुरुष नसबंदी तथा परिवार नियोजन के अस्थाई साधन का उपयोग करने की अपील की है। जिससे उनका परिवार सुखी और खुशहाल हो सके।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular