Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : छात्रावास-आश्रमों में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस

रायपुर : छात्रावास-आश्रमों में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस

रायपुर: भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के आश्रम-छात्रावासों में छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ संविधान मनाया गया। आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत 3357 छात्रावास-आश्रम, 75 एकलव्य विद्यालय एवं 16 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित हैं। इन सभी संस्थाओं में व्यापक रूप से संविधान दिवस मनाया गया। गौरतलब है कि भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आम लोगों को संविधान में दिए गए प्रवधानों के प्रति जागरूक करने के लिए भारत सरकार द्वारा व्यापक आयोजन किए जा रहे है। इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश के आश्रम-छात्रावासों में भी संविधान दिवस मनाया गया। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा द्वारा जिलों में संचालित सभी विभागीय छात्रावास-आश्रमों, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों एवं प्रयास आवासीय विद्यालयों में संविधान दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाने के निर्देश दिए गए थे।

विभागीय छात्रावास आश्रमों में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का सामुहिक वाचन किया गया एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। इसके बाद एक जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों ने अपने हाथ में तख्तियां लेकर संविधान के मूल अधिकारों-कर्तव्यों एवं अन्य प्रावधानों को स्लोगन के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों-कर्त्तव्यों एवं प्रावधानों के प्रति जागरूक करना था। इसके अलावा छात्रावास-आश्रमों में भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस पूरे आयोजन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular