कोरबा (BCC NEWS 24): जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सह-प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर कोरबा जिलें के चारों विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय बैठक लेंगी। कोरबा विधानसभा क्षेत्र का दिनांक 06.12.2024 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर में तथा रामपुर विधानसभा क्षेत्र का इसी दिन को दोपहर 02 बजे सामुदायिक भवन करतला में बैठक होगा। वहीं कटघोरा विधानसभा क्षेत्र का दिनांक 07.12.2024 दिन शनिवार को प्रातः 11.30 बजे सामुदायिक भवन कटघोरा में तथा पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र का इसी दिन दोपहर 02.30 बजे सामुदायिक भवन पोड़ी उपरोड़ा में कांग्रेसजनों के साथ बैठक होगा।
बैठक में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, दुलेश्वरी सिदार, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने बैठक में जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयुआई, इंटक, पार्षद, आईटी सेल, पूर्व पार्षद, पूर्व एल्डरमेन, वार्ड, जोन व बुथ कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है।
(Bureau Chief, Korba)