Monday, January 12, 2026

              कोरबा: ठगी करने वाले भाई-बहन को पुलिस ने दबोचा, नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से साढ़े 4 लाख रुपए ऐठे

              कोरबा: जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले भाई-बहन को दीपका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने कोर्ट में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से साढ़े चार लाख रुपए ठगे थे।

              प्रार्थी की शिकायत के बाद दीपका पुलिस ने कार्रवाई की है। पकड़ी गई युवती खुद को वकील बताती थी। वह लोगों को अफसरों और नेताओं से ऊंचे संबंधों का धौंस देकर ठगी करती थी।

              4 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए

              दीपका थाना प्रभारी प्रेम चंद साहू ने बताया कि 7 दिसंबर को प्रार्थी संजय दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि सुमन सिंह और उसके भाई जय सिंह ने मिलकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की। उससे और उसके दोस्त से 4 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए।

              कोर्ट में क्लर्क का पद खाली

              पीड़ित ने बताया कि युवती से उसकी मुलाकात रायपुर में हुई थी। इस दौरान उसने कहा कि कोर्ट में क्लर्क का पद खाली है। उस पर सरकारी नौकरी लगवा सकती हूं। झांसा देकर ठगी की। नौकरी नहीं मिलने पर उसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन वह देने को तैयार नहीं हुआ।

              भाई-बहन ने कई लोगों से ठगी की

              रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। दोनों आरोपियों को जांजगीर-चांपा और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। जय सिंह और सुमन सिंह दोनों जांजगीर के रहने वाले हैं। इनके अलावा भी भाई-बहन ने कई लोगों से ठगी की है।

              पुलिस ने बताया कि भाई-बहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों भाई-बहन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories