Thursday, December 12, 2024
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : मुख्यमंत्री ने पुराना कोरबा के लिए की बड़ी घोषणा

                  KORBA : मुख्यमंत्री ने पुराना कोरबा के लिए की बड़ी घोषणा

                  • लगातार मांग उठाते रहे पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल

                  कोरबा (BCC NEWS 24): हसदेव नदी पर माँ सर्वमंगला मंदिर के लिए रपटा मय एनीकट एवं घाट निर्माण की स्वीकृति के लिए वार्ड 4 देवांगन पारा के पार्षद व जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल द्वारा लगातार उठाई जा रही मांग को आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वीकृति प्रदान की। सीएसईबी कोरबा पूर्व के फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कोरबा विधायक व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के आग्रह पर कोरबा-कुसमुंडा के मध्य सर्वमंगला नदी पर रपटा, लो हाइट ब्रिज व दुरपा रोड -रानी रोड से सड़क निर्माण की मांग को स्वीकृति प्रदान की।। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोरबा निगम क्षेत्र के लिए 23 करोड़ व अन्य घोषणा की।

                  भारी वाहनों और जाम से मुक्ति मिलेगी

                  वार्ड पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल के द्वारा हसदेव नदी के तट पर मॉ सर्वमंगला मंदिर परिसर का विकास एवं हसदेव नदी पर रपटा मय एनीकट एवं घाट निर्माण किये जाने हेतु पूर्व में तकनीकी स्वीकृति लागत 11 करोड़ रूपया विभाग द्वारा राशि स्वीकृति उपरांत प्रशासकीय स्वीकृति हेतु लंबित होने के प्रति पूर्व सरकार का लगातार ध्यानाकर्षण कराया जाता रहा। मौजूदा भाजपा की सरकार में भी वे इस मांग को पूरा कराने प्रयासरत रहे एवं पत्राचार जारी रखा था श्री जायसवाल ने बताया कि इसी मार्ग से माँ सर्वमंगला तथा कनकेश्वर धाम कनकी में लाखों भक्त दर्शन तथा कांवर यात्रा के लिए हसदेव घाट से जल उठाते हैं। वर्तमान में बड़ा पुल में बड़ी-बड़ी ट्रेलर गाड़ियों से कोयला परिवहन होने के कारण यातायात जाम हो जाता है तथा मूल कोरबा निवासियों का हसदेव नदी में बाढ़ एवं जल बहाव हसदेव ताप तथा दायीं तट पानी छोड़ने के कारण धार्मिक/सामाजिक कार्यक्रम पुन्नी, सावन तीज नहावन, दश नहावन में विशेषकर महिलाओं वृद्ध एवं विधवाओं को अत्यधिक परेशानी होती है। इसके कारण रपटा मय एनीकट एवं घाट निर्माण अति महत्वपूर्ण कार्य है।




                          Muritram Kashyap
                          Muritram Kashyap
                          (Bureau Chief, Korba)
                          RELATED ARTICLES
                          - Advertisment -

                                  Most Popular