बिलासपुर (BCC NEWS 24): प्रोजेक्ट धड़कन से कोयलांचल के जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को मिल रही मदद के बारे में बतायाकोल इंडिया द्वारा आयोजित तीसरे कोल इंडिया सीएसआर कॉन्क्लेव की शुरुआत आज कोलकाता में हुई। दिनांक 15-16 दिसंबर तक आयोजित दो-दिवसीय कॉन्क्लेव में कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कंपनियों द्वारा अपने सीएसआर प्रयासों को दर्शाया गया है। सीएसआर कॉन्क्लेव के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल पश्चिम बंगाल डॉ. सीवी आनंद बोस उपस्थित रहे वहीं कोयला सचिव श्री विक्रम देव दत्त विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोल इंडिया चेयरमैन श्री पीएम प्रसाद की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास ने लिया पैनल चर्चा में भाग
इस अवसर पर सीएसआर पर केन्द्रित एक पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें भाग लेते हुए एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास ने पिछले दस वर्षों में छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के कोयलांचल में एसईसीएल के सीएसआर प्रयासों के बारे में बात की। उन्होने कहा कि एसईसीएल द्वारा प्रोजेक्ट धड़कन के माध्यम से जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को निशुल्क स्क्रीनिंग एवं इलाज मुहैया कराया जा रहा है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भी मानक स्तर की चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित हो पा रही है। पैनल ने नीट की निशुल्क आवासीय कोचिंग की पहल ‘एसईसीएल के सुश्रुत’ की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास को बधाई दी।
(Bureau Chief, Korba)