Sunday, December 29, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : सी.एस.ई.बी. ग्राउण्ड के सफाई कार्य को पूरा किया निगम ने

              KORBA : सी.एस.ई.बी. ग्राउण्ड के सफाई कार्य को पूरा किया निगम ने

              • आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने किया ग्राउण्ड सहित शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण, नियमित रूप से साफ-सफाई करने के दिए निर्देश

              कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा के स्वच्छता विभाग के अमले के द्वारा सी.एस.ई.बी. खेल मैदान में किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो को पूरा कर लिया गया है, वहीं आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने आज अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न स्थलों सहित सी.एस.ई.बी.खेल मैदान का भ्रमण कर साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने ग्राउण्ड में डोम मंच निर्माण के दौरान हुए गड्ढे को भरने के निर्देश पी.डब्ल्यू.डी. अधिकारियों को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने शहर में नियमित साफ-सफाई करने, उत्सर्जित कचरे का त्वरित उठाव व परिवहन कर कचरे का समुचित प्रबंधन का कार्य अनवरत रूप से जारी रखने के निर्देश निगम के अधिकारियांं को दिए।

              यहॉं उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कोरबा प्रवास के दौरान सी.एस.ई.बी. फुटबाल ग्राउण्ड में आमसभा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था, कार्यक्रम सम्पन्न होने व कार्य स्थल पर स्थापित डोम के उठने के पश्चात नगर निगम के सफाई अमले के द्वारा सी.एस.ई.बी.मैदान में बिखरे अपशिष्ट का साफ-सफाई कार्य किया गया तथा सफाई कार्य को पूरा करते हुए कचरे का स्थल से उठाव का कार्य पूर्ण ेकर लिया गया है। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों के साथ सी.एस.ई.बी.खेल मैदान सहित शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण का साफ-सफाई कार्यो का जायजा लिया, उन्होने सी.एस.ई.बी. खेल मैदान, सी.एस.ई.बी.चौक, बुधवारी, महाराणा प्रताप चौक, व्ही.आई.पी. रोड, तानसेन चौक, शास्त्री चौक सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होने साफ-सफाई कार्यो में और अधिक कसावट लाने, निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई का कार्य करने, स्वच्छता कार्य के दौरान उत्सर्जित होने वाले अपशिष्ट का तुरंत स्थल से उठाव व परिवहन कर अपशिष्ट का उचित प्रबंधन करने के निर्देश अधिकारियां को दिए। निरीक्षण के दौरान निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता सुनील टांडे, सोमनाथ डेहरे आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

              ग्राउण्ड के गड्ढों को तत्काल भरें

              आयुक्त श्री पाण्डेय ने सी.एस.ई.बी. ग्राउण्ड में भ्रमण के दौरान पी.डब्ल्यू.डी. के कार्यपालन अभियंता श्री जांगडे को फोन कर निर्देशित किया कि डोम मंच निर्माण के दौरान  लगाए गए खंभों के कारण ग्राउण्ड में जो गडढ्े बन गए हैं, उन्हें तत्काल भरवाएं ताकि ग्राउण्ड पूर्ववत समतल स्थिति में रहे तथा ग्राउण्ड में खेलने वाले खिलाड़ियों व भ्रमण करने वाले नागरिकों को अनावश्यक असुविधा न हो।

              स्वच्छता कार्यो में न हो कोताही

              आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियां से कहा कि शहर की स्वच्छता बनाए रखने हेतु साफ-सफाई कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए, सफाई कार्य नियमित रूप से निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप कराए जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि विशेषकर डोर-टू -डोर अपशिष्ट संग्रहण पर विशेष फोकस रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर से कचरे का सग्रहण अनिवार्य रूप से हों।

              शहर की स्वच्छता में सबकी सहभागिता आवश्यक है

              आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि शहर की स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने की दिशा में भी निरंतर कार्य करें, लोगों को समझाईश दें कि वे अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों से उत्सर्जित कचरे को सड़क, नाली, चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर न डालें, निगम द्वारा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण की व्यवस्था की गई है, अतः डोर-टू-डोर अपशिष्ट सग्रहण हेतु पहुंचने वाली स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों के वाहन में ही कचरें को दें। उन्होने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे शहर की स्वच्छता बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण सहभागिता प्रदान करें तथा निगम के साफ-सफाई कार्यो में अपना सहयोग दें। 




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular