- आवश्यक उपकरणों के साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र किए गए वितरित
कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसन्त के निर्देशन में जिले के विकासखण्ड कोरबा के खरमोरा (शहरी) में दिव्यांगजनो का आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी बनाया गया, जिसमें दिव्यांगतावार चिन्हांकन करते हुए प्रमाण पत्र तथा शिविर में आवश्यक उपकरण भी वितरित किये गए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.पी. उपाध्याय, डीएमएसी श्री मनोज पाण्डेय, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती सिनीवाली गोयल आदि उपस्थित थे।
(Bureau Chief, Korba)