Thursday, April 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा-कोच्चुवेली का बदला समय...हावड़ा से शिर्डी के बीच 17 जून से साप्ताहिक...

कोरबा-कोच्चुवेली का बदला समय…हावड़ा से शिर्डी के बीच 17 जून से साप्ताहिक स्पेशल… छत्तीसगढ़ में होगा स्टॉपेज…

ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को छूटेगी। वहीं साईंनगर शिर्डी से प्रत्येक शनिवार (19 व 26 जून) को चलेगी।

बिलासपुर/ देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते देख अब ट्रेनें फिर से एक बार पटरी पर रफ्तार पकड़ने लगी हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा- साईंनगर शिर्डी के बीच (02594/02593) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 17 जून से दो फेरे के लिए चलेगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेलवे स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज होगा। यात्रियों को ट्रेन में कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।

रेलवे के अनुसार ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को छूटेगी। वहीं साईंनगर शिर्डी से प्रत्येक शनिवार (19 व 26 जून) को चलेगी। ट्रेन हावड़ा से दोपहर 2.15 बजे छूटकर शाम 4.08 बजे खड़गपुर, 6.05 बजे टाटानगर, 7 बजे चक्रधरपुर, रात 8.30 बजे राउरकेला, 10.13 बजे झारसुगुड़ा और 1.15 बजे बिलासपुर, 3 बजे रायपुर, तड़के 4 बजे दुर्ग, फिर गोंदिया होते हुए सुबह 8 बजे नागपुर और अकोला, भुवासल होते हुए शाम 7.10 बजे साईंनगर शिर्डी पहुंचेगी।

शिर्डी से दोपहर 2.10 बजे चलकर सुबह 7.55 पर बिलासपुर पहुंचेगी
ट्रेन गुरुवार को शिर्डी से दोपहर 2.10 बजे ट्रेन छूटेगी और सुबह 7.55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। हावड़ा पहुंचने का समय शाम 7.30 बजे निर्धारित किया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में 2 AC-3 और एक AC-2 कोच होगा। वहीं 5 जनरल और 8 स्लीपर कोच भी होंगे। हालांकि ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा नहीं मिलेगी। यात्रियों को भोजन स्वयं लाना होगा या फिर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना पड़ेगा। AC कोच में सफर करने वाले यात्रियों को भी कंबल, चादर और तकिया नहीं मिलेगा।

अब बदले समय पर चलेगी कोरबा-कोच्चुवेली ट्रेन
रेलवे ने कोरबा- कोच्चुवेली (02647) द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया है। 23 जून से ट्रेन दक्षिण रेलवे अंतर्गत वडाकांचेरी व कोच्चुवेली रेलवे स्टेशन के बीच के स्टेशनों में बदले समय पर पहुंचेगी। यह ट्रेन वडाकांचेरी सुबह 9.01 बजे, तृश्शूर 9.20 बजे, अंगमलि 10.08 बजे, कोट्टयम दोपहर 12 बजे, तिरुवल्ला 12.33 बजे, चेंगन्नुर 12.43 बजे, मावेलिक्करा 12.56 बजे, कायमकुलम दोपहर 1.08 बजे, कोल्लम जंक्शन 2.02 बजे व कोच्चुवेली स्टेशन में शाम 4.05 बजे पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular