रायपुर: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह बुधवार को राज्य स्तरीय सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के तहत नवीन गठित बहुउद्देश्यीय मतस्य एवं दुग्ध समितियो का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस दौरान सहकारिता विभाग के आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाए श्री कुलदीप शर्मा ने किसानों को रुपे केसीसी कार्ड वितरित किया । साथ ही इस क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं दुग्ध समितियों को नवीन एटीम कार्ड का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त श्री डी पी टावरी, उपायुक्त श्री एन के चंद्रवंशी, तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अपेक्षा व्यास उपस्थित थी।
![Muritram Kashyap](https://bccnews24.com/wp-content/litespeed/avatar/8a90a10f60d8fa08247403a6e3273b4f.jpg?ver=1734959697)
(Bureau Chief, Korba)