Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर : हर घर नल से जल : हर्रामार गांव में आया...

              रायपुर : हर घर नल से जल : हर्रामार गांव में आया बदलाव, 354 परिवारों को मिला नल कनेक्शन

              रायपुर: सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड का हर्रामार गांव अब हर घर जल ग्राम घोषित हो चुका है। जल जीवन मिशन के तहत गांव के 354 घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल रही है। इस पहल से न केवल पेयजल समस्या दूर हुई है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आया है। गांव के प्रत्येक घर तक प्रतिदिन 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। इससे पहले गर्मियों में भू-जल स्तर कम होने पर पानी के लिए दूरदराज के क्षेत्रों तक जाना पड़ता था। लेकिन अब हर घर में पानी की उपलब्धता ने महिलाओं की परेशानियों को समाप्त कर दिया है।

              ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लेकर आई है। निर्मला नामक ग्रामीण महिला ने बताया कि पहले पानी की व्यवस्था करने में उनका अधिकांश समय व्यतीत हो जाता था, लेकिन अब परिवार की देखभाल और अन्य कार्यों के लिए पर्याप्त समय मिल रहा है। साथ ही गंदे पानी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं भी खत्म हो गई हैं। श्रीमती सुखमनी, कौशल्या, निर्मला एक्का, मंजू बाई और मालती समय-समय पर सभी जल स्रोतों की जांच एफटीके किट के माध्यम से कर रही हैं।

              गांव में जल जीवन मिशन के सुचारू संचालन के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। सरपंच की अध्यक्षता में बनी इस समिति में 10 सदस्य हैं, जिनमें 50 महिलाएं शामिल हैं। समिति का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और मिशन के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करना है। जल जीवन मिशन ने हर्रामार ग्रामवासियों को न केवल पेयजल समस्या से निजात दिलाई है, बल्कि जीवन में स्वच्छता और स्वास्थ्य की नई उम्मीदें भी जगाई हैं।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular