कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में कोरबा विकासखण्ड के ग्राम अजगरबहार में आज दिव्यागता प्रमाण पत्र/ यूनिक आईडी कार्ड आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के आस पास के दिव्यांगजनों का जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। साथ ही व्हील चेयर सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किये गए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
(Bureau Chief, Korba)