Saturday, January 4, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : मानदेय दर पर योग प्रशिक्षक हेतु 08 जनवरी तक आवेदन...

              KORBA : मानदेय दर पर योग प्रशिक्षक हेतु 08 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

              कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के 17 शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर रजगामार, मदनपुर, बरपाली, बेहरचुंवा, भिलाईबाजार, बोईदा, चैतमा, कनकी, कटघोरा, नोनबिर्रा, पाढ़ीमार, परसदा, पिपरिया, सोहागपुर, सुखरीकला, तिवरता और कोरबी) में दैनिक मानदेय दरों पर प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु एक-एक योग प्रशिक्षक की आवश्यकता है। योग प्रशिक्षक को योग की विभिन्न क्रियाओं व विधाओं द्वारा जनसामान्य को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हुए योग के लिए जागरूक कराना है। योग प्रशिक्षक हेतु आवेदन पत्र 8 जनवरी 2025 सायं पांच बजे तक आमंत्रित किया गया है। योग प्रशिक्षक के आवेदन हेतु केवल वे ही आवेदक पात्र हैं जिनका नाम छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये सूची में सम्मिलित हैं। योग प्रशिक्षक हेतु आवेदन संयुक्त कलेक्टर एवं अध्यक्ष योग प्रशिक्षक चयन समिति कोरबा के नाम से करते हुए समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ 08 जनवरी 2025 सायं 5 बजे तक कार्यालयीन दिवस में कार्यालय जिला आयुष अधिकारी कोरबा जिला कोरबा (छ0ग0) स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से आकर जमा कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं उनको पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला आयुष अधिकारी कोरबा से संपर्क किया जा सकता है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular