Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबानिगम क्षेत्र में बनी गुणवत्ताहीन सड़क और प्रॉपर्टी टैक्स का समाजसेवी केदारनाथ...

निगम क्षेत्र में बनी गुणवत्ताहीन सड़क और प्रॉपर्टी टैक्स का समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल ने उठाया मामला… जांच की मांग की…

कोरबा: नगर निगम कोरबा क्षेत्र में हाल में बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. बुधवार को विपक्षी पार्षदों ने इस मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया। सभी बीजेपी पार्षद कोसबाड़ी क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने सड़क की जांच की जांच के दौरान पार्षदों ने देखा कि सड़क जगह-जगह उखड़ चुकी है, जिसके बाद उन्होंने सड़क की गिट्टी और डामर निकालकर उसे बोरे में भरा, फिर महापौर के टेबल पर रख दिया। इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने महापौर और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं पर फिर दर्ज करवा दिया गया। कोरबा निगम में वैसे तो बजट की कमी नहीं है। लेकिन इसके बाद भी गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ समझ से परे है। कोरबा के समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल ने इस मुद्दे को लेकर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए है। उन्होंने निगम की लापरवाही को गंभीर बताया और जांच की मांग की।

केदारनाथ अग्रवाल ने निगम के प्रॉपर्टी टैक्स सिस्टम को गलत बताया। उन्होंने कहा कि ये साफ तौर पर जनता का शोषण किया जा रहा है। जिन्होंने पहले ही कर जमा कर दिया है उनसे भी कर को वसूली की जा रही है। साथ ही सफाई के नाम पर 7200 की राशि अतिरिक्त मांगी जा रही है। कोरोनाकाल में वैसे भी लोग पैसों को लेकर परेशान है, ऐसे समय में कुछ रिरायत मिलनी चाहिए, ना की कर का बोझ बढ़ना चाहिए। केदारनाथ अग्रवाल ने निगम अमले से इस मामले में सही निर्णय लेना का आग्रह किया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular