Thursday, August 21, 2025

BIG BREAKING : कोरबा में डकैती, सराफा व्यवसायी की हत्या, दो नकाबपोश बदमाश क्रेटा कार लूटकर हुए फरार, पुलिस अलर्ट; शहर में की गई नाकेबंदी

कोरबा (BCC NEWS 24): एसएस प्लाजा स्थित अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की उनके ट्रांसपोर्ट नगर ब्लू डायमंड के सामने स्थित निवास में दो नकाबपोश लोगो ने घर में घुस कर हत्या कर दी और क्रेटा कार क्रमांक JH-01/CC-4455 को लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के नया ट्रांसपोर्ट नगर से लगे इलाके लालू राम कॉलोनी में आज रात घटित घटनाक्रम में सर्राफा व्यवसायी की हत्या कर दी गई। उन्हें लहुलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते मे ही मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक होटल ब्लू डायमंड के सामने अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का निवास है। रात करीब 9 बजे अपने घर पर थे कि घर के बाहर खड़ी उनकी क्रेटा कार को चोरी करने का प्रयास किया गया।उन्होंने बाहर निकल कर अज्ञात चोरों को रोकने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया गया और क्रेटा कार क्रमांक JH-01/CC-4455 सफेद कलर की लूट कर भाग निकले। दूसरी तरफ यह जानकारी भी सामने आ रही है कि उनके घर में घुसकर दो नकाबपोश अज्ञात लोगों ने हमला किया और फिर वाहन चोरी कर ले गए। गोपाल राय सोनी पर किस चीज से हमला किया गया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सर्राफा व्यवसायी और परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं। अस्पताल की ओर से सूचना सिविल लाइन थाना रामपुर में दे दी गई है। पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है। घटना की खबर आम होते ही शहर में सनसनी फैल गई है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी दल-बल के साथ घटनास्थल लालूराम कॉलोनी पहुंच चुके हैं। 



                          Hot this week

                          रायपुर : नवापाली एनीकट निर्माण कार्य के लिए 11 करोड़ रूपए से अधिक राशि स्वीकृत

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा रायगढ़ जिले...

                          रायपुर : आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक 1382 लाभान्वित

                          वृद्धजनों को योग और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने किया जा...

                          रायपुर : काउंसिलिंग का दूसरा दिन : अब तक 556 टी. संवर्ग प्राचार्यों की पदस्थापना

                          रायपुर: राजधानी रायपुर में टी. संवर्ग प्राचार्यों की चल...

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          Related Articles

                          Popular Categories