कोरबा (BCC NEWS 24): अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा नई दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ में ’’ अग्र अलंकरण सम्मान ’’ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश विदेश से बड़ी संख्या में अग्र बंधु सम्मिलित हुए। महामण्डलेश्वर परमपूज्य गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के परम सानिध्य में एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अग्र अलंकरण सम्मान समारोह में देश भर क 51 विभूतियों को सम्मानित किया गया जिसमें से 4 पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ। रायपुर से सियाराम अग्रवाल, बिलासपुर से राजेन्द्र अग्रवाल (राजू भैया) बतौली सरगुजा जिला से गिरधारी अग्रवाल एवं कोरबा से श्रीमती शोभा केडिया को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने अपने आर्शीवचन में अग्रवाल समाज की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस समाज पर लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है एवं इस समाज के द्वारा ही सबसे अधिक सामाजिक एवं धार्मिक कार्य किये जाते है एवं अग्रवाल समाज महाराजा श्री अग्रसेन जी के दिये गये नियमों एवं उनके आर्दशों पर चलता है उन्होने बताया कि समाज के प्रतिभाशाली लोगों को इस प्रकार के सम्मान समारोह से प्रोत्साहित कर नई पीढी को भी संस्कारित किया जाना चाहियंे ताकि आने वाली पीढी भी इस प्रकार के कार्यो से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के लिये सेवा कार्य कर सकें।
छ.ग. के प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय चेयरमेन अशोक मोदी ने अपने ओजस्वी अभिभाषण में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के कार्यशैली की सराहना की एवं आयोजित इस अग्र अलंकरण सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस संगठन की स्थापना ही देश भर के व्यापारियों के हितार्थ कार्य किये जाने हेतु किया गया है एवं इस संगठन के माध्यम से पूरे अग्रवाल समाज को जोडने का कार्य किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है एवं संगठन समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को उस क्षेत्र में कार्य करने को प्रेरित करते है जिन क्षेत्रों में वो पारंगत है।
मोदी जी ने बताया कि छ.ग. के लोगों के लिये अत्यंत प्रसन्नता एवं गौरव की बात है कि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की आगामी बैठक करने का सौभाग्य छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ है क्योकि इस बैठक में देश के सभी प्रांतों से बडी संख्या में अग्र बंधु सम्मिलित हुए थे एवं सभी ने अपने अपने राज्यों में आगामी बैठक हेतु किये जाने की मांग रखी थी किन्तु संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा आगामी बैठक का अवसर छ.ग. को प्रदत ंिकया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता एवं छ.ग. के प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डा.ॅ अशोक अग्रवाल का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, उक्त कार्यक्रम हेतु छत्तीसगढ़ से श्री सियाराम अग्रवाल, जयदेव सिंघल, महेन्द्र सक्सेरिया, आशीष सक्सेरिया, विजय अग्रवाल, श्रीमती किरण मोदी सहित 11 लोगों की गरिमामय उपस्थिति थी।
(Bureau Chief, Korba)