Tuesday, September 16, 2025

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में बड़ा हादसा, स्टोरेज टैंक गिरने से एक मजदूर की मौत 4 नीचे दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंगेली: जिले में कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर चपेट में आ गए। इनमें से एक की मौत हो गई। वहीं अभी 4 मजदूर नीचे दबे हुए हैं।

मामला सरगांव थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि, प्लांट प्रशासन ने पहले तो लोगों को अंदर जाने से रोका, लेकिन हंगामे और कर्मचारियों के दबाव के बाद ही रेस्क्यू टीम को अंदर जाने दिया गया। फिलहाल, रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

इस तरह की भारी लोहे की चिमनी प्लांट में गिरी जिसके नीचे कई मजदूर दबे हुए हैं।

इस तरह की भारी लोहे की चिमनी प्लांट में गिरी जिसके नीचे कई मजदूर दबे हुए हैं।

कर्मचारियों ने कहा- मशीनों की जांच नहीं हुई

यह हादसा मनियारी नदी के पास, बिलासपुर-रायपुर हाईवे से लगे रामबोर्ड गांव के कुसुम प्लांट में हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, प्लांट में भारी साइलो अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।

प्लांट के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि हादसा प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है। अंदर की मशीनों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच और मरम्मत नहीं की गई थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। प्लांट विस्तार में जल्दबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

भारी लोहे की चिमनी अचानक नीचे गिर गई जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। इसे हटाने की कोशिश की जा रही है।

भारी लोहे की चिमनी अचानक नीचे गिर गई जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। इसे हटाने की कोशिश की जा रही है।

उच्चस्तरीय जांच की मांग

इससे पहले भी क्षेत्रवासी प्लांट से हो रहे प्रदूषण से काफी परेशान रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में स्थानीय और परिजन जुट गए हैं। उनकी मांग है कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। प्रभावित परिवारों ने प्लांट प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories