Tuesday, September 16, 2025

महाराष्ट्र: युवक ने महिला सहकर्मी की चाकू मारकर की हत्या, ऑफिस पार्किंग में हुई वारदात, आरोपी लड़के ने कहा- लड़की ने पैसे उधार लिए थे, लौटाने से मना कर रही थी

महाराष्ट्र: पुणे के एक कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक ने मंगलवार को कंपनी की पार्किंग में सहकर्मी युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया। इसमें लड़की जमीन पर बैठी है और युवक उस पर चाकू से वार कर रहा है।

इस दौरान वहां कई लोग खड़े दिखाई देते हैं, लेकिन कोई भी युवक को नहीं रोकता। जब युवक चाकू फेंककर जाने लगता है, तो लोग आगे बढ़ते हैं और उसे रोकते हैं। कुछ लोग उसके साथ मार-पीट भी करते हैं। इसके बाद कुछ लोग जमीन पर पड़ी लड़की पर ध्यान देते हैं।

5 तस्वीरों में पूरी घटना देखिए…

आरोपी युवक चाकू लेकर लड़की के पास खड़ा है। कई लोग दूर खड़े हैं।

आरोपी युवक चाकू लेकर लड़की के पास खड़ा है। कई लोग दूर खड़े हैं।

आरोपी ने लड़की पर एक के बाद एक चाकू से कई वार किए। लड़की की मदद को कोई आगे नहीं आया।

आरोपी ने लड़की पर एक के बाद एक चाकू से कई वार किए। लड़की की मदद को कोई आगे नहीं आया।

लड़की को कई बार चाकू मारने के बाद आरोपी ने पार्किंग में ही चाकू फेंक दिया।

लड़की को कई बार चाकू मारने के बाद आरोपी ने पार्किंग में ही चाकू फेंक दिया।

चाकू फेंकने के बाद जब आरोपी जाने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारना शुरू कर दिया।

चाकू फेंकने के बाद जब आरोपी जाने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारना शुरू कर दिया।

इसके बाद कुछ लोग घायल पड़ी लड़की के पास आए और उसकी मदद करने की कोशिश की।

इसके बाद कुछ लोग घायल पड़ी लड़की के पास आए और उसकी मदद करने की कोशिश की।

आरोपी का दावा- लड़की ने पैसे उधार लिए थे, लौटाने से मना कर रही थी

आरोपी युवक का नाम कृष्ण कनोजा (30) है। वह येरवाड़ा स्थित WNS ग्लोबल (एक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कंपनी) में अकाउंटेंट हैं। उसने बताया कि उसकी सहकर्मी शुभदा कोदारे (28) ने कई बार उससे पैसे उधार लिए थे। उसने कहा कि महिला ने बताया था कि उसके पिता बीमार हैं और उनके इलाज के लिए पैसे की जरूरत है।

उसने कहा कि उसने शुभदा से पैसे वापस मांगे, तो शुभदा ने अपने पिता की हालत का हवाला देते हुए पैसे लौटाने से मना कर दिया। इसके बाद कनोजा ने उसके गांव जाकर सच्चाई का पता लगाया। उसे पता चला कि उसके पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं है।

मंगलवार शाम करीब 6 बजे कनोजा ने कोदारे को उनके ऑफिस के पार्किंग एरिया में बुलाया, ताकि उससे इस बारे में बात कर सके और अपना पैसा वापस मांग सके। कोदारे ने पैसे लौटाने से मना कर दिया, जिससे बहस छिड़ गई, और गुस्से में कनोजा ने उसे किचिन वाले चाकू से मार दिया।

लड़की को गंभीर चोट के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories