Saturday, January 11, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़अमेरिका: लॉस एंजिलिस में आग से ₹4.30 लाख करोड़ का नुकसान, 11...

                  अमेरिका: लॉस एंजिलिस में आग से ₹4.30 लाख करोड़ का नुकसान, 11 की मौत, जो बाइडेन ने कहा- अभी भी बहुत से लोग लापता

                  लॉस एंजिलिस: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में मंगलवार को लगी आग पर आज 5 दिन बाद यानी शनिवार तक भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। इसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि अभी भी बहुत से लोग लापता हैं।

                  आग के संकट के बीच कैलिफोर्निया के सांता मोनिका शहर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर दिया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

                  रॉयटर्स के मुताबिक लॉस एंजिलिस (LA) में लगी आग से अब तक करीब 4.30 लाख करोड़ रुपए (50 अरब डॉलर) के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। यहां पर आग को कुछ हद तक काबू तो किया गया है, लेकिन एक्सपर्ट्स को डर है कि वीकेंड में फिर से तेज हवाएं चल सकती हैं।

                  लॉस एंजिलिस काउंटी में गुरुवार को लगभग 1 करोड़ लोगों को गलत फायर एग्जिट अलर्ट (आग वाले इलाकों से बाहर निकलने का मैसेज) भेज दिया गया। यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इसे लेकर इमरजेंसी मैनेजमेंट के अधिकारियों को कहना है कि सेलफोन टावरों में आग की वजह से यह समस्या हो रही है।

                  5 तस्वीरों में देखिए आग से तबाही…

                  पैलिसेड्स में आग के बाद समुद्र के किनारे बने कई घर अब भी जल रहे हैं।

                  पैलिसेड्स में आग के बाद समुद्र के किनारे बने कई घर अब भी जल रहे हैं।

                  पैलिसेड्स में आग से कई कॉलोनियां पूरी तरह खाक हो गई हैं।

                  पैलिसेड्स में आग से कई कॉलोनियां पूरी तरह खाक हो गई हैं।

                  ईटन में लगी आग के बाद डीलरशिप के अंदर खड़ी कारें पूरी तरह खाक हो गईं।

                  ईटन में लगी आग के बाद डीलरशिप के अंदर खड़ी कारें पूरी तरह खाक हो गईं।

                  कैलिफोर्निया में आग की वजह से कई प्रार्थना स्थल पूरी तबाह हो चुके हैं।

                  कैलिफोर्निया में आग की वजह से कई प्रार्थना स्थल पूरी तबाह हो चुके हैं।

                  कैलिफोर्निया में आग से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

                  कैलिफोर्निया में आग से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

                  वाटर हाइड्रेंट में पानी खत्म होने की जांच के आदेश

                  कैलिफोर्निया में कई जगहों पर वाटर हाइड्रेंट सूख गए हैं। NYT के मुताबिक राज्य के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने शुक्रवार को जांच के आदेश दिए कि वाटर हाइड्रेंट में इतनी जल्दी पानी कैसे खत्म हो गया।

                  5 तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन…

                  आग पर काबू पाने के लिए लगातार हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।

                  आग पर काबू पाने के लिए लगातार हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।

                  लॉस एंजिलिस के ग्रेनेडा हिल्स में आर्चर फायर से आग बुझाने की कोशिश करता एक फायर फाइटर।

                  लॉस एंजिलिस के ग्रेनेडा हिल्स में आर्चर फायर से आग बुझाने की कोशिश करता एक फायर फाइटर।

                  कैलिफोर्निया के ईटर में फायर फाइटर्स लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

                  कैलिफोर्निया के ईटर में फायर फाइटर्स लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

                  कई जगह पर लोग अपने स्तर पर भी आग को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

                  कई जगह पर लोग अपने स्तर पर भी आग को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

                  रेस्क्यू वर्कर दिन-रात देखे बिना हर समय आग को काबू करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

                  रेस्क्यू वर्कर दिन-रात देखे बिना हर समय आग को काबू करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

                  कैलिफोर्निया की आग में अब तक क्या-क्या हुआ…

                  • पेरिस हिल्टन, टॉम हैंक्स, स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर जल गए।
                  • उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर खाली करा लिया गया है।
                  • राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इटली का दौरा रद्द कर दिया।
                  • डोनाल्ड ट्रम्प ने आग का जिम्मेदार मौजूदा बाइडेन प्रशासन को ठहराते हुए कहा- बाइडेन मेरे लिए यही छोड़ कर जा रहे हैं।



                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular