Monday, January 13, 2025
              Homeखेलकूदचैंपियंस ट्रॉफी तक भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे रोहित शर्मा, 19...

              चैंपियंस ट्रॉफी तक भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे रोहित शर्मा, 19 फरवरी से शुरू हो रहा टूर्नामेंट

              मुंबई: रोहित शर्मा 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी तक भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की अचीवमेंट को देखते हुए उन्हें एक और मौका दिया गया है।

              शनिवार और रविवार को मुंबई में हुई रिव्यू मीटिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगला भारतीय कप्तान बनाने पर भी चर्चा की गई है।

              ANI के अनुसार, रोहित की कप्तानी में कई यादगार उतार-चढ़ाव आए हैं। चाहे वे 2023 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान लगातार 10 मैचों की जीत हो या 2024 में बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप टाइटल जीतकर भारत की वापसी हो। उनकी लीडरशिप में टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी पहुंची।

              BCCI के अधिकारी मुंबई में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे हैं। भारत के 3-1 से हारने के बाद रोहित की कप्तानी पर संकट है, क्योंकि वे बैट से भी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

              ऑस्ट्रेलिया से 10 साल बाद सीरीज हारा भारत

              भारतीय टीम को इसी महीने समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की पराजय झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से बाइलैटरल सीरीज हारी है। टीम को आखिरी पराजय 2014 में मिली थी।

              इससे पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में 3-0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी। इन दोनों हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023-25 साइकल में फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है।

              बुमराह पर चर्चा, क्योंकि पर्थ और सिडनी में अच्छी कप्तानी की

              रिव्यू मीटिंग में बुमराह को कप्तान बनाए जाने पर चर्चा हुई, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट जीता था, हालांकि सिडनी में टीम को 6 विकेट की पराजय झेलनी पड़ी, लेकिन इस सीरीज में बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ हुई। वे 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुने गए।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular