Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव समिति में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल...

              KORBA : प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव समिति में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी शामिल

              कोरबा (BCC NEWS 24): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने प्रदेश में अधिक से अधिक सीट जीतने के लिए प्रदेश कांग्रेस को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार रणनीति बना रहे हैं। उनके द्वारा प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव समिति एवं घोषणा पत्र समिति की घोषणा की है। नगरीय निकाय चुनाव समिति में 18 सदस्य मनोनीत किया गया है, जिसमें कोरबा के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी शामिल किया गया है। श्री पायलट ने नगरीय निकाय चुनाव समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव सहित संगठन सहप्रभारी एस ए संपत, जरीता लैतफलांग एवं विजय जांगिड़ सहित 18 वरिष्ठ नेताओं एवं पूर्व मंत्रियों-पूर्व विधायकों को शामिल किया हैं। जयसिंह अग्रवाल को भी नगरीय निकाय चुनाव समिति में शामिल किया गया है। ये सभी 18 सदस्य चुनाव जीतने की रणनीति पर अपना सुझाव देंगे। जयसिंह अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर कोरबा जिला कांग्रेस में हर्ष व्याप्त है।

              घोषणा पत्र समिति में राजकिशोर प्रसाद

              प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए सुझाव देने हेतु घोषणा पत्र समिति के लिए घोषणा की है। इस समिति में संयोजक के रूप में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है और इसमें 12 सदस्य बनाये गये हैं, जिसमें कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद को सदस्य बनाया गया है। श्री प्रसाद ने कहा कि समिति के सदस्यों के साथ मिलकर एक जनहितैषी एवं जन सरोकार युक्त घोषणा पत्र तैयार किया जायेगा।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular