Saturday, January 18, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : कार्यो को गति देकर निर्धारित समयसीमा में प्रगतिरत विकास कार्यो...

                  KORBA : कार्यो को गति देकर निर्धारित समयसीमा में प्रगतिरत विकास कार्यो को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें – आयुक्त

                  • आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने विकास कार्यो की कार्यप्रगति की जोनवार व मदवार समीक्षा की, कार्यो में तेजी लाने, गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखने तथा समयसीमा के अंदर कार्यो को पूरा करने के दिए निर्देश

                  कोरबा (BCC NEWS 24): आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में प्रगतिरत विकास व निर्माण कार्यो की भौतिक कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे कार्यो में अपेक्षित तेजी लाएं, कार्यो को गति दें, निर्धारित समयसीमा के अंदर विकास कार्यो को अंतिम रूप देना सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि प्रस्तावित निर्माण कार्यो की क्रमशः निविदा, आशय पत्र, अनुबंध व कार्यादेश आदि की कार्यप्रक्रिया में तेजी लाते हुए कार्यो को प्रारंभ कराएं। आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं व अन्य इंजीनियरों की बैठक लेकर नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो व बस्तियों में सैकड़ों की संख्या में किए जा रहे विकास व निर्माण कार्यो की कार्यप्रगति की जोनवार व मदवार समीक्षा की।

                  उन्होने जिला खनिज न्यास मद, निगम मद, अधोसंरचना, वित्त आयोग मद, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास मद, सांसद मद, विधायक मद, प्रभारीमंत्री मद, सीएसआर मद सहित अन्य विभिन्न मदों के अंतर्गत किए जा रहे सड़क, नाली, सामुदायिक भवन, तालाब जीर्णोद्धार, सीसी रोड, पेविंग, रैनबसेरा विकास, सार्वजनिक मंच निर्माण, मुक्तिधाम निर्माण, अहाता निर्माण, सौदंर्यीकरण कार्य, शेड निर्माण, पण्डाल व बाउण्ड्रीवाल निर्माण, जल प्रदाय संबंधित निर्माण कार्य, सामुदायिक भवनों में अतिरिक्त विकास कार्य, पचरी निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, पेवर ब्लाक का कार्य, डिवाईडर निर्माण, रेलिंग संबंधी कार्य आदि के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रगतिरत विकास व निर्माण कार्यो की जोनवार व मदवार समीक्षा की तथा कार्यो में तेजी लाने एवं समयसीमा के अंदर कार्य को पूरा करने के निर्देश संबंधित जोन कमिश्नरों व अभियंताओं को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने विभिन्न वार्ड एवं बस्तियों में प्रस्तावित विकास कार्यो की भी जोनवार व मदवार समीक्षा की तथा जिन कार्यो की अभी निविदा किया जाना शेष है, उन्हे तुरंत निविदा प्रक्रिया में लाने तथा जिन कार्यो की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, उन कार्यो की आगामी कार्यप्रक्रिया, आशय पत्र, अनुबंध, कार्यादेश प्रदान करने आदि में तेजी लाने तथा इन आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण कर विकास कार्यो को प्रारंभ किए जाने के निर्देश भी जोन कमिश्नरों को दिए।

                  कार्य की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखें

                  आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम के इंजीनियरों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो के संपादन के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखें, कार्य  में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्रियॉं निर्धारित मानकों के अनुरूप हों, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में उच्च वर्क क्वालिटी का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का कम्प्रोमाईज न करें, कार्य संपादन के दौरान संबंधित अभियंता स्वयं कार्यो की मानीटरिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं। बैठक के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, जोन कमिश्नर व कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, अखिलेश शुक्ला, एन.के.नाथ, संतोष रवि, प्रकाश चन्द्रा, तपन तिवारी, लेखाधिकारी अशोक देशमुख, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, पीयूष राजपूत, यशवंत जोगी, सुनील टांडे, मोतीलाल बरेठ, आकाश अग्रवाल, गोयल सिंह विमल, सोमनाथ डेहरे, अंजुला अनंत, विनोद नेताम, अंजूलता तिग्गा, अभय मिंज आदि के साथ अन्य अभियंतागण उपस्थित थे।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular