Wednesday, January 14, 2026

              बिलासपुर : एसईसीएल का ओबीआर हुआ 281 मिलियन क्यूबिक मीटर के पार

              • कंपनी ने प्रो-राटा टार्गेट का 105% किया हासिल
              • वर्ष 2024 में 880 से अधिक भू-स्वामियों को मिला रोजगार

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में एसईसीएल का ओबीआर 281 मिलियन क्यूबिक मीटर के पार पहुँच गया है। कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष के अपने प्रो-राटा टार्गेट का 105% हासिल कर लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले वर्ष समान अवधि में 19.82 मिलियन क्यूबिक मीटर (7.58%) की वृद्धि हासिल की है। एसईसीएल प्रतिदिन लगभग 13 लाख मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक ओवरबर्डन हटा रहा है, जिससे इसके संचालन में अभूतपूर्व गति आई है। उम्मीद है एसईसीएल न सिर्फ इस वित्तीय वर्ष के अपने वार्षिक ओबीआर लक्ष्य को हासिल कर लेगा बल्कि अतिरिक्त 40-45 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर भी हटाने में सफल रहेगा।

              एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने आशा व्यक्त करते हुए कहा, “विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, हमें विश्वास है कि हम न केवल ओबीआर लक्ष्य को पूरा करेंगे बल्कि इतिहास का सर्वाधिक ओबीआर भी दर्ज करेंगे।” एसईसीएल ने अपने मेगाप्रोजेक्ट्स में ओवरबर्डन हटाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल, ब्लास्ट-फ्री  वर्टिकल रिपर तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा, एसईसीएल ने उत्पादन बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाई है। अकेले कैलेंडर वर्ष 2024 में 880 से अधिक भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान किया गया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories