Wednesday, January 14, 2026

              KORBA : पेडन्यूज, भ्रामक समाचारों पर रखी जाएगी कड़ी नजर

              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री अजीत वसंत के दिशा-निर्देशन में जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन हेतु आचार सहिंता के प्रभावशील होने के साथ ही जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की कामकाज प्रकिया सक्रिय रूप से प्रारंभ हो गया है। इस हेतु तीन अलग-अलग इकाई प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाया गया है। नगरीय क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित विज्ञापनों तथा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने वाले पेड न्यूज पर विशेष नजर रखी जाएगी। प्रतिदिन प्रकाशित और प्रसारित समाचारों के साथ विज्ञापनों पर सतत निगरानी रखने के साथ अखबारों के कतरन, स्क्रीन शॉट और विजुअल संग्रहित किए जाएंगे। इसी प्रकार भ्रामक विज्ञापनों एवं समाचारों पर भी नजर रखते हुए कार्यवाही की जाएगी।

              गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिन्दुओं के अनुरूप आदर्श आचार संहिता, राजनीतिक विज्ञापन, पेड न्यूज, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार पर नियमानुसार कार्यवाही का प्रावधान है। नगरीय निकाय के आम निर्वाचन के लिए गठित एमसीएमसी द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया, केबल नेटवर्क, शोसल मीडिया आदि पर जारी किये जाने वाले विज्ञापनों की सतत मानिटरिंग की जाएगी। विज्ञापन प्रकाशित होने पर जो भी खर्च है उसे अभ्यर्थी के खाते में जोड़ा जाएगा। अलग-अलग इलेक्ट्रानिक चैनलों में यदि एक ही तरह के फोटो और मैटर लगातार एक ही अभ्यर्थी के पक्ष में प्रचारित हो तो ऐसे समाचार प्रसारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ऐसे सभी समाचार पेड न्यूज की श्रेणी में शामिल होंगे तथा उसका खर्च संबंधित अभ्यर्थी के निर्वाचन खर्च में जोड़ा जायेगा। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा पेड न्यूज की मानिटरिंग की जाएगी। पेड न्यूज होने पर उसकी जानकारी समिति द्वारा रिटर्निंग आफिसर को दिया जायेगा। रिटर्निंग आफिसर द्वारा उम्मीदवार को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : सड़कें बनेंगी विकास का आधार

                              मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर में 15.50 करोड़...

                              रायपुर: बायो डायवर्सिटी पार्क खड़का में पर्यटन विकास की शुरुआत

                              रायपुर: खड़का को बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित करने के...

                              रायपुर : अवैध उत्खनन में संलिप्त 2 ट्रैक्टर जप्त

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के प्रबंध संचालक...

                              KORBA : सीईओ जिला पंचायत ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिको की समस्याएं

                              प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई करने के दिए निर्देशकोरबा...

                              Related Articles

                              Popular Categories