Tuesday, January 13, 2026

              कोरबा: सगाई समारोह से वापस लौट रहे युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर, बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंदा; जांच में जुटी पुलिस

              कोरबा: जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों एक बाइक में सवार होकर सगाई समारोह से वापस लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

              यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के राजकंमा के पास सोमवार रात को हुई। मृतक की पहचान कोंनकोना निवासी राजकुमार धनवार (24) के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार था।

              कोरबा जिले में सड़क हादसे में कोंनकोना निवासी राजकुमार धनवार (24) की मौत हो गई।

              कोरबा जिले में सड़क हादसे में कोंनकोना निवासी राजकुमार धनवार (24) की मौत हो गई।

              युवक की मौके पर ही मौत

              हादसे के बाद राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

              पुलिस ने घटना का जायजा लिया

              साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम 112 और कटघोरा थाना पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

              अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी

              मृतक के परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories