Thursday, August 21, 2025

महाकुंभ: CM योगी ने भगदड़ पर प्रतिक्रिया दी, भावुक हुए, कहा- 30 मौतों की जांच न्यायिक आयोग करेगा, मृतकों के परिजन को 25-25 लाख का मुआवजा

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ पर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान वह काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि 30 के आस-पास मौतें हुई हैं। मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदना सभी मृतकों के परिजन के साथ है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की। न्यायिक जांच के आदेश भी दिए।

योगी ने कहा कि घटना की न्यायिक जांच के लिए हमने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। जिसमें जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह की अध्यक्षता में आयोग बनाया गया है। न्यायिक आयोग एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी खुद प्रयागराज का दौरा करेंगे।

2 तस्वीरें देखिए…

सीएम योगी घटना की जानकारी देते हुए भावुक दिखे।

सीएम योगी घटना की जानकारी देते हुए भावुक दिखे।

योगी ने कहा- महाकुंभ में भगदड़ की घटना हृदय विदारक है।

योगी ने कहा- महाकुंभ में भगदड़ की घटना हृदय विदारक है।

योगी बोले- भीड़ के बैरिकेडिंग तोड़ने से घटना हुई

योगी ने कहा 36 घायलों का इलाज प्रयागराज के अस्पताल में चल रहा है। भगदड़ की घटना इसलिए हुई क्योंकि भीड़ ने अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग तोड़ दी थी। पुलिस, एनडीआरएफ और बचाव दलों ने घायलों को अस्पताल भेजा। प्रशासन सभी बंद मार्गों को खुलवाने में तत्परता से लगा रहा।

मौनी अमावस्या पर मुहूर्त सुबह 4 बजे से था। प्रशासन के अनुरोध पर अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया। महाकुंभ में 8 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे। मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर जिलों में होर्डिंग बनाकर श्रद्धालुओं को रोका गया। सभी अखाड़ों के स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं को छोड़ा जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने के लिए कल शाम 7 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए थे। अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई। जिसमें 90 से अधिक लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई।

पहली बार इतना दवाब देखने को मिला

प्रयागराज में आज 8 करोड़ लोगों का दबाव था। आस-पास के जिलों में भी लोगों को यहां आने के लिए रोका गया था। इतना भारी दबाव पहली बार देखने को मिला था। रेलवे ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए लगभग 300 से अधिक ट्रेनें अभी तक चलाई हैं। रोडवेज प्रशासन ने 8 हजार बसों को लगाया है। जिससे लोगों को कोई दिक्कत न हो।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 773.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 773.4...

                          Related Articles

                          Popular Categories