Tuesday, October 7, 2025

रायपुर : झारमुड़ा उपार्जन केंद्र प्रभारी मोतीन प्रधान निलंबित

  • धान खरीदी में अनियमितता का मामला

रायपुर: महासमुंद जिले के झारमुड़ा धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी के दौरान अनियमितताओं और लापरवाही के आरोपों के चलते केंद्र प्रभारी मोतीन प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्राधिकृत अधिकारी श्री संजय प्रधान द्वारा की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जाड़ामुड़ा के अंतर्गत आने वाले इस उपार्जन केंद्र में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जांच में केंद्र प्रभारी मोतीन प्रधान की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने धान खरीदी में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए थे और अनियमितता मिलने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने कहा है कि धान खरीदी में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पहाड़ी कोरवा जनजातीय परिवारों को मिल रहा सपनों घर

                                    रामकुमार का वर्षों पुराना सपना हुआ साकारअपने नए घर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories