Tuesday, July 1, 2025

KORBA: हसदेव नदी में डूबे 3 दोस्तों में से 2 के शव बरामद, 3 दिन से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, एक की तलाश अब भी जारी

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में नदी में नहाने गए 3 दोस्तों में से 2 के शव मिल गए हैं। 3 दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 2 शव गुरुवार को मिले हैं। अब भी एक की तलाश जारी है। सोमवार सुबह 11 बजे तीनों दोस्त नहाने आए हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, 27 साल के सागर चौधरी का शव हसदेव नदी में जलकुंभी के नीचे फंसा मिला। वहीं 19 साल के बजरंग प्रसाद का शव करीब 2 किलोमीटर दूर मिला। इनमें आशुतोष और बजरंग CSEB कर्मी के बेटे हैं।

जब तीनों अपने-अपने घर नहीं लौटे तो परिजन पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशने पर सोमवार को ही सवा 5 बजे तीनों बाइक से जाते हुए सीएसईबी मुख्य गेट के पास दिखे थे।

सागर चौधरी का शव जलकुंभी में फंसा मिला है।

सागर चौधरी का शव जलकुंभी में फंसा मिला है।

सोमवार शाम सवा 5 बजे तीनों बाइक से जाते हुए सीएसईबी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।

सोमवार शाम सवा 5 बजे तीनों बाइक से जाते हुए सीएसईबी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहुंची पुलिस

सीसीटीवी कैमरे के बाद पुलिस ने तीनों दोस्तों के मोबाइल लोकेशन भी चेक किए। इसके आधार पर पुलिस हसदेव नदी के तट पर पहुंची। यहां उनके चप्पल-जूते, कपड़े, मोबाइल और बाइक नदी किनारे मिले थे। परिजनों ने भी कपड़े और जूतों से युवकों की पहचान की।

हसदेव नदी में नगर सेना, गोताखोर और बिलासरपुर एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को दिनभर सर्चिंग की।

हसदेव नदी में नगर सेना, गोताखोर और बिलासरपुर एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को दिनभर सर्चिंग की।

नदी किनारे कब पहुंचे किसी को नहीं पता

परिजनों ने बताया कि, आशुतोष सोनिकर आईटीआई कॉलेज का छात्र है। वहीं बजरंग प्रसाद और सागर चौधरी EVPG कॉलेज के छात्र हैं। परिजनों ने बताया कि तीनों युवक किन परिस्थितियों में नदी किनारे पहुंचे हैं, उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

लापता आशुतोष, बजरंग प्रसाद और सागर चौधरी।

लापता आशुतोष, बजरंग प्रसाद और सागर चौधरी।

जहां से लापता, वहां 15-20 फीट की गहराई

बताया जा रहा है कि, नदी में जिस जगह से तीनों लापता हुए हैं, वहां नदी की गहराई करीब 15-20 फीट की है। इसके अलावा जलकुंभी भी भारी मात्रा में है। ऐसे में आशंका है कि कहीं तीनों दोस्त जलकुंभी में तो नहीं फंस गए। या फिर एक को बचाने के चक्कर में तीनों फंस गए।

स्थानीय लोगों के साथ मौके पर अफसर और रेस्क्यू टीम।

स्थानीय लोगों के साथ मौके पर अफसर और रेस्क्यू टीम।

पुलिस बोली- नदी में बहने की आशंका

मामले में दर्री पुलिस का कहना है कि, तीनों दोस्तों ने लापता होने से पहले सोशल मीडिया पर एक साथ बैठे फोटो शेयर की थी। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि तीनों युवक नदी में बह गए हैं। इनमें से 2 के शव मिले हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : पीएम सूर्यघर से उपभोक्ताओं को होने लगी पैसे की बचत

                              समय पर मिला उपभोक्ताओं को सब्सिडीरायपुर: ‘कभी सपने में...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img